जब मैं ये कहती हूं तुमसे

Best Sentimental Feelings



जब मैं ये कहती हूं तुमसे



"जब मैं ये कहती हूं तुमसे,कि मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी।
वही तो वो पल होता है जिसमें सिर्फ तुमसे बात करनी होती है।
उस पल में मेरे पास कितने अनकहे जज्बात खामोशी से आँसू गिराते है,ये सिर्फ मुझको खबर होती है।"




"पर कहाँ एहसास होता है तुम्हें एक पल के लिए भी।
मेरे उस बात नहीं करनी शब्द में कितने अल्फाज पिघलकर दम तोड़ देते है ।
जब मन बहुत उदास हो जाता है,जब आँखों में मायूसी की परत छा जाती है।
जब यूँ लगता है कि तुम कुछ समझना ही नहीं चाहते,
तब कहती हूं मैं कि मुझे तुमसे बात नहीं करनी ।"


tumhari narajgi


"पर क्या समझ पाओगे तुम कभी मुझे,
सुन पाओगे मेरे अनकहे जज्बातो को।
कितने हिस्सों में बांटकर रखा है तुमने खुद को इस जहांन में सबके लिए,
पर मेरे हिस्से तो तुम कभी आये ही नहीं।
तुम्हारे तो सब है,और मेरा कौन है तुम्हारे सिवा।
मेरी जिन्दगी को मैंने सिर्फ खुद से तुम तक समेटा है।"




"तुम मुस्कुरा लेते हो मुझे आँसू गिराते देखकर भी।
और रो देती हूँ अक्सर तुम्हें उदास देखकर भी।
तुम्हारी खामोशी और कठोरता ने मुझे बस विनम्र बनना सिखाया है।"




"आज फिर से ये दिल कुछ भारी सा है,
सुनो आज फिर कह रही हूँ मैं तुमसे,जाओ तुम
मुझे तुमसे बात नहीं करनी है।"




"तुम्हें खुद से भी ज्यादा जानती हूँ,
तुम हमेशा की तरह आज फिर कह दोगे
जाओ तुम ये भी तुम्हारी मर्जी।"




"काश तुम कभी ये कह पाते,यूँ चुप रहना
जरूरी है क्या??"


"मेरा कोई भी तो नहीं है तुम्हारे सिवा
और तुम................................"




💕💕 Zla India -आपके दिल की आवाज।जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को .......💕 💕








मेरी डायरी

Best heart touching feelings

मेरी डायरी



"आज फिर से ये कलम मैं बन चुकी हूँ
और डायरी के ये पन्ने तुम्हारी जगह ले रहे है।
तुम साथ हुआ करती थी तो मैं बेवजह मुस्कुरा दिया करती थी,
तुम्हें याद है ना दीदी,मैं तुमको अपनी डायरी कहा करती थी।"

memories with sister



"जिन्दगी इतनी बदली कि एहसास तक ना हुआ,
कब डायरी के ये पन्ने तुम्हारी जगह लेने लगे,और
ये कलम मेरी।
अब वो पहले से झगडे नहीं है,ना वो पहले सी मुस्कान है।
अब हँसते भी है तो यूँ लगता है,कि खुद को बहलाने के लिए मुस्कुरा रहे है।
जिन्दगी की वो अधूरी यादें आज भी खिलखिलाकर हँसने
के लिए मजबूर कर देती है।"




"कभी ख्याल ही नहीं आया था कि ये खूबसूरत पल बस यादों में बाकी रह जायेंगे।
तुमसे नाराज होकर खाना छोड़ देना,और तुम्हारे मनाने पर खाने के साथ तुम्हारी अंगुली जानबूझकर चबाना।
कभी हम ठोकर खाकर गिरने पर भी प्रेस कॅान्फ्रेस किया करते थे।
और आज मुस्कुराने के लिए वजहें ढूँढनी पडती है।"




"मेरी डायरी जिससे सबकुछ कह देने के बाद मुझे
इस कागज कलम की जरूरत नहीं हुआ करती थी।
कभी कभी यूँ लगता है कि इस घर की हर एक चीज़ में
तुम आज भी मौजूद हो।
कितनी बार पीछे पलटकर देखती हूँ कि तुमने मुझे पुकारा है।"




"अब राहें अलग हो चुकी है,मैं और तुम
जिन्दगी के सफर पर अब अकेले निकल चुके है।
तुम साथ थी तो मैं हर बार जीत जाया करती थी।
अब अकेली चली हूँ राहों पर,देखना बस ये है कि जीत पाती हूँ या नहीं।"




"जिन्दगी की एक हकीकत,जो लोग दिल के बेहद करीब हो,अक्सर किस्मत में बिछडना भी उनसे ही लिख देती है।
कभी कभी मेरी डायरी के पन्नों पर लिखे कुछ अक्षरों को
तुम्हारी याद में गिरे आँसू मिटा देते है
 तुम साथ होती तो कागज के ये पन्ने तुम्हारी और ये कलम मेरी जगह ना लेती।"




"काश मुझे कागज के इन पन्नों की जरूरत ना होती।
काश मुझे कागज के इन पन्नों की जरूरत ना होती।"


"काश तुम आज भी साथ होती मेरी डायरी बनकर"


काश...............



💕💕 Zla India-आपके दिल की आवाज़| जुड़े रहिये कहानियों और कविताओ के साथ जिनके नायक होंगे आप......कुछ एहसास जो छु ले दिल को.......💕💕


तुम कब लौटकर आओगे

Best Sentimental Feelings

तुम कब लौटकर आओगे



"आम के पेड़ों पर अब बोर आने लगे है,
सरसों के पौधों पर पीले फूल खिलने लगे है।
ये बसंत ऋतु एक वर्ष बाद फिर से लौट आयी है,
लेकिन तुम्हारे आने की कोई खबर नहीं है।
तुम कब लौटकर आओगे??"

vasant ritu me tumhari yaade



"पतझड़ हुए पेड़ों पर अब नयी कोंपलें जन्म लेने लगी है,
ये प्रकृति जैसे फिर से मुस्कुराने लगीं है।
पर क्या मेरी मुस्कान बनकर लौट आओगे तुम??"




"अब कोयलों की आवाज नित-रोज आने लगी है,
अब मधुर ध्वनि रूह को सुकून देने लगी है।
अब भँवरों के झुंड गुंजार करके फूलों को तलाशने लगे है,
अब नवरस की बूँद बनकर ये प्रकृति खुद को कोंपलों में समेटने लगी है।
पर क्या मेरे जीवन में नवरस की बूँद बनकर लौट आओगे तुम??"

vasant ki yaade



"अब धूप -छाँव अच्छी लगने लगी है,
ये मौसम रफ्ता रफ्ता बदलने लगा है।
सुबह को जागते हुए नींद ज्यादा आने लगी है,
अब आँखें ख्वाब ज्यादा देखने लगी है,
एक वर्ष के बाद बसंत ऋतु फिर से लौट आयी है।
क्या लौट आओगे तुम दोबारा कभी मेरा खामोश एहसास बनकर??"






"ये प्रकृति बहुत सुन्दर है,बस तुम्हारे ना होने से जैसे
हर एक चीज़ बेरंग है।
क्या लौट आओगे तुम कभी इस बसंत के रंग बनकर।"




"बसंत हर एक वर्ष बाद लौट आता है।
काश लौट आते तुम भी एक वर्ष के बाद।"


"काश लौट आते तुम भी एक वर्ष के बाद
काश लौट आते तुम भी एक वर्ष के बाद।"


"काश लौट आते तुम भी एक वर्ष के बाद"


काश...................






💕 💕 Zla India -आपके दिल की आवाज।जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ,जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को ...........💕 💕


ये मुस्कान भी तुम्हारी ये आँसू भी तुम्हारे

Best Sentimental feelings



ये मुस्कान भी तुम्हारी ये आँसू भी तुम्हारे





"ये मुस्कान भी तुम्हारी,ये आँसू भी तुम्हारे
चाहे तो हँसा लो,चाहे तो रूला लो।
मेरा क्या है मेरे पास,मैं खुद भी तो तुम्हारी।
कहा था ना मैंने तुमसे,तुम तो तुम हो ही,
जैसे मैं भी तो तुम हूँ,मैं भी तो तुम हूँ।
तुमसे जुदा कहाँ फिर मैं हूँ??"






"मुस्कुराने के पल तो तुमने चुरा लिए थे मुस्कुराकर,
अब बस तुम्हारे ये आँसू बाकी है।
ठोकरें तो आज भी लगती है,बस कोई हाथ सम्भालने के
लिए आगे नहीं बढता है।"




"अब तुम नहीं हो मेरे पास,जैसे मेरा खुदा रूठा है मुझसे,
मुश्किलें तो आज भी आती है जिन्दगी में,
बस अब कोई कभी ये नहीं कहता कि सब ठीक हो जायेगा।
गम तो अब भी चेहरे की मुस्कान छीन लेते है,बस अब
कोई मुस्कान बनकर गमों को दूर नहीं कर पाता।"





"मेरे कदम आज भी आगे बढते है मंजिल की ओर,
बस अब कोई ये नहीं कह पाता कि तुम जीतकर ही लौटोगी।
ये बाकी कुछ भी नहीं है बस तुम्हारी कमी है।"




"काश ये जिन्दगी उस पल में सिमट जाती जिस पल में तुम साथ थे,
काश कभी वो पल ना आते,जब तुम आँसू बनकर छलक आते हो।"




"ये मुस्कान भी तुम्हारी ये आँसू भी तुम्हारे।
चाहे तो हँसा लो चाहे तो रूला लो,
मैं  खुद भी तो हूँ तुम्हारी।"


मैं खुद भी तो हूँ तुम्हारी।
मैं खुद भी तो हूँ तुम्हारी।




💕💕 Zla India आपके दिल की आवाज।जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को .........💕 💕







चाय की चुस्कियाँ और तुम

Best love feelings

चाय की चुस्कियाँ और तुम



"एक दौर था जब चाय की चुस्कियों में तुम रफ्ता रफ्ता घुला करते थे।
और मेरी चाय ठंडी हो जाया करती थी तुम्हें सोचते सोचते।
बेस्वाद चाय और तुम्हारी बातें ,
मेरे चेहरे पर मुस्कान और कुछ गुमसुम जज्बाते।"


chay ke sath tumhari yaade


"नशा चाय में है या तुममें मैं समझ नहीं पाती थी,
अक्सर तुम्हें सोचते सोचते चाय को भूल जाना,
जैसे मैं हर रोज बस एक ही गलती दोहराती थी,
और मेरी चाय हो जाया करती थी ठंडी।"




"तुम्हारे साथ चाय की चुस्कियाँ और कुछ चकल्लस जिन्दगी का सबसे हसीन टाईमपास था।
तुमसे मिलने से पहले कब पता था मुझे,
एक प्याली चाय एक जिन्दगी भी हो सकती है।
प्यालियों में जिन्दगी तुम्हारे आने के बाद सिमटी।
मोहब्बत तुमसे थी या चाय से नहीं मालूम मुझे।
तुम थे तो चाय ठंडी हो जाया करती थी,
तुम नहीं हो तो अब भी चाय ठंडी हो जाती है
पहले तुम्हारी बातों से और अब तुम्हारी यादों से।"


chay ki yaade




" जरूरी क्या है समझ नहीं आता है चाय या तुम ??
चाय तो आज भी है ,पर बेस्वाद चाय
जिसको पीना भी जैसे एक सजा हो।
मेरी वो ठंडी चाय जिसकी गर्माहट बनकर तुम जिन्दगी में घुल जाया करते थे।
तुम्हारी वजह से कभी ये एहसास ही नहीं होता था
कि ये बेस्वाद चाय है।"






"चाय का कप अब बस लबों तक जाकर ठिठक जाता है,
कब ख्याल किया था कि एक रोज ये बेस्वाद चाय तुम्हारे बिना पीनी पडेगी।
ये मोहब्बत भी अजीब है,एक कप चाय से आज तुम्हें लिख रही हूँ।"




"आज फिर से मेरी चाय ठंडी हो गयी है
तुम्हें सोचते सोचते।"




💕💕 Zla India -आपके दिल की आवाज।कहानियाँ और कविताएं जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को ......💕 💕










तुम्हारी मासूमियत और सच्चाई

Best Poems



तुम्हारी मासूमियत और सच्चाई



"अपने अंदर की मासूमियत और सच्चाई को
देखना हो,तो कभी देखना अपने बचपन की वो तस्वीर
जिसमें तुम्हारी आँखों में कुछ पाने की चाह नहीं थी।
जब माँ के आँचल में तुम्हारी सारी दुनिया सिमट जाया करती थी।
जब डर लगने पर तुम माँ के पल्लू में छिप जाया करते थे।"




maa ki yaade



"जब सुबह आँखें खोलने से पहले तुम नींद में
हाथ से मम्मी का चेहरा तलाशा करते थे कि
वो तुम्हारे पास ही है या नहीं।
कभी मिलना हो तुम्हें खुद से तो देखना बचपन की उस तस्वीर को,
जिसमें काजल तुम्हारी आँखों से रोकर गालो तक चिपकी
हुयी हो,जब तुमको हैंडसम दिखने की टेंशन नहीं हुआ करती थी।"


"अगर देखना चाहते हो अपने अंदर की ईमानदारी और अच्छाई को,तो देखना कभी अपने बचपन की वो तस्वीर
जब तुम बहुत छोटे थे,
जब मम्मी का तुम्हारे गाल पर प्यार करने से तुम्हारे सब गम दूर हो जाया करते थे।
जब तुम रोते रोते हँस दिया करते थे।
जब तुम्हारी हर सुबह और शाम मम्मी को देखकर ही शुरू हुआ करती थी।
जब तुम्हें कुछ खोने का डर नहीं था।
जब तुम माँ के हाथ का तकिया लगाकर बेफिक्र सोया करते थे।"


bachpn ki yaade




"कभी जानना चाहते हो अपने अंदर की शालीनता को,
तो देखना अपने बचपन की वो तस्वीर
जब तुमको दुनिया से आगे निकलने की जिद्द नहीं थी
लेकिन फिर भी तुम्हारी हर जिद्द पूरी हो जाया करती थी।
जब मम्मी से दूर होना ही इस दुनिया का सबसे बड़ा गम हुआ करता था।
जब तुम मम्मी से पिटने के बाद भी आँसू पोंछने के लिए उनके ही आँचल में छिप जाया करते थे।
जब किसी से नाराज होने पर तुम्हारी इगो बीच में नहीं आया करती थी,
जब तुम बिन कहे ही सॅारी बोल दिया करते थे।"





"कभी जानना चाहते हो अपनी विनम्रता को,तो
देखना अपने बचपन की तस्वीर
जब तुम एक खिलोने को दो हिस्सों में तोडकर एक हिस्सा अपनी दीदी को दे दिया करते थे।
जब तुम उसके ढीले और बड़े कपड़ों में खुद को बहुत स्मार्ट समझा करते थे।
जब रक्षाबंधन पर गिफ्ट से ज्यादा मिठाई पर लड़ाई हुआ करती थी।
जब तुम उसको अपनी कसम देकर स्कूल होमवर्क करा लिया करते थे।
जब तुम बहुत मासूम हुआ करते थे।"






"तुम आज भी ऐसे ही हो,कभी देखना खुद को आईने में,
तुम्हारी आँखों में आज भी वही मासूमियत मौजूद है,
बस जिन्दगी की इस जद्दोजहद में तुम उसको देखना नहीं चाहते।
बहुत कुछ पाने की चाह में तुमने बस अपने आप को खोया है,
तुम आज भी वही हो और हमेशा वही रहोगे,
बस कुछ बदला है तो वो हालात।
तुम्हारी आँखों में आज भी आँसू आ जाते है,बस अब तुम रोना एक कमजोरी समझते हो,इसलिए अक्सर उन्हें छिपा लेते हो।
आज भी माँ से कह देने के बाद तुम्हारा दिल हल्का हो जाता है,
बस अब तुम माँ से छिपाना बेहतर समझते हो।
तुम आज भी अपनी दीदी से उतना ही प्यार करते हो
बस अब उसका झूठा खाने में हिचकने लगे हो।"




"तुम आज भी वही हो,कभी देखना अपनी सच्चाई को आँखें बंद करके।
उस वक्त सिर्फ तुम होगे और बस तुम्हारी मासूमियत
तुम आज भी बिल्कुल ऐसे ही हो ,जैसे बचपन की उस तस्वीर में हुआ करते थे।
कभी देखना अपने बचपन की तस्वीर"




"बस देखना कभी अपने बचपन की वो तस्वीर
बस देखना कभी अपने बचपन की तस्वीर।"




💕💕 Zla India-आपके दिल की आवाज़....जुड़े रहिये कहानियों और कविताओ के साथ,जिनके नायक होंगे आप...........कुछ एहसास जो छु ले दिल को.........💕💕


क्या किसी के इतने रुप हो सकते है

Best love feelings


क्या किसी के इतने रुप हो सकते है


"क्या किसी के इतने रुप हो सकते है,
कभी सर्दी की धूप तो कभी बारिश की बू्ँद हो सकते है।"


"हाँ मैंने देखा है एक शख्स को रंग बदलते ,
अपनी आँखों के हर नजारों  में घुलते|
कभी ठिठुरती सी सर्दी में वो गुनगुनी  सी धूप बनकर
मेरा हाथ थामकर इस ठिठुरन को दूर कर देता है।
तो कभी बारिश की बूँदें बन मेरी हथेली पर सँवर जाता है।"




"मैनें देखा है उसको अपने हर पल में ढलते,
कभी एक हवा का झोंका बन चेहरे से टकराकर
मेरे बालों को बिखेर देता है,
तो कभी होठो की हँसीं बनकर थिरक उठता है।"


tum hr roop me ho






"कितनी दफा देखा है मैंने उसे भँवरे की तरह गुंजन करते कभी गुडहल की डालीं तो कभी गुलाब पर खिलते।
उसको जब देखती हूँ तो बस देखती ही रह जाती हूं।
मेरे लब खामोश हो जाते है और
अक्सर खुद से कह देती हूँ
क्या किसी के इतने रुप हो सकते है
कभी सर्दी की धूप तो कभी बारिश की बूँद हो सकते है।"


"जाने कब मेरे हाथों की दुआओं से वो 
इस सारी खुदाई में बँट गया।
अब जब भी नजरें उठाती हूँ,हर तरफ
बस उसको  ही पातीं हूँ।
ये अपनापन है या बेगानापन वो  जितना दूर जा रहा है 
 उतना ही करीब आ रहा है।"


"कभी होठों की मुस्कान तो कभी आँखों के आँसुओं में
ढलते,
मैंने देखा है एक शख्स को हरपल रुप बदलते।
कभी खामोशी बन मुझपर छा जाता है वो,
तो कभी अल्फाज बन चला आता है।
मैं जब भी कलम उठाती हूँ,उसको लिख डालती हूँ।"


"क्या किसी के इतने रुप हो सकते है
कभी होठों की खामोशी तो कभी कविता के अल्फाज हो सकते है।"


"हाँ मैंने देखा है एक शख्स को हर पल रंग बदलते
अपनी कलम से हर कविता में ढलते।"

"हाँ उसके हजार रंग है और
वो हर एक रंग बस मेरा है।"

"वो हर एक रंग बस मेरा है।
वो हर एक रंग बस मेरा है।"

💓💓💓




💕💕 Zla India आपके दिल की आवाज।जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ,जिनके नायक होंगे आप ...............कुछ एहसास जो छू ले दिल को ....💕 💕







वो राहे पीछे छूट जायेगी जिनपर तुम साथ थे

Best heart touching feelings



वो राहे पीछे छूट जायेगी जिनपर तुम साथ थे



"कदम आगे बढ़ना चाहते है और मैं
यहीं रुकना चाहती हूँ।
कदम आगे बढे तो वो राहें पीछे छूट जायेगी
जिनपर कभी तुम साथ हुआ करते थे।"




"तुम जिन्दगी का बीता हुआ कल बन जाओगे,
आज आँखों में तुम्हारे दिए आँसू है।
और ये होंठ मुस्कुराना चाहते है।
एक मुस्कान पाने को इन आँसुओं को बदलना चाहा,तो
तुम्हारी दी वो तकलीफ पीछे छूट जायेगी,
और तुम बस यादों में बाकी रह जाओगे ............."


tumhare sath ki rahe




"तुमको खोने का डर अक्सर इस दिल को सताता है
जबकि मैं जानती हूँ कि मैं खो चुकी हूँ बहुत पहले ही
फिर भी इस दिल में बेगानापन कहाँ है??"


"कभी कभी यूँ भी लगता है,तुम्हारे बिना मुस्कुराने
से बेहतर तुम्हारे लिए आँसू गिराना है।
डर लगता है उन राहों को बदलने में जिनपर तुम साथ हुआ करते थे।
आज तुम नहीं हो उन राहों पर
पर तुम्हारे कदमों के निशान आज भी बाकी है।
मैं आज भी उन निशानों पर अपने कदम रख लेती हूँ।
तुम्हारे होने का एहसास मेरे हौसलों को कभी बिखरने नहीं देता।"




"अब डर लगता है इस जिन्दगी से,
जिसने तुमसे मिलाया था।
दो पल के लिए हाथ थामकर चले थे मैं और तुम
और जिन्दगी भर का तुम्हें खोने का डर इस दिल को दे दिया है।
दिल कहता है कि तुम अपने हो
और आँखें कहती है कि अपने होते तो मुझे यूँ
बरसने के लिए ना छोड़कर जाते।"





"ये जुदाई का सफर इतना लम्बा बीता,
कि अब मिलने की आश बाकी नहीं है
फिर भी ख्याल ये आता है,कि
वो राहें कभी छोड़कर ना जाऊँ,जिनपर तुम साथ थे।
क्या पता ये जिन्दगी कभी करवट बदले
और तुम वापस लौट आओ इन राहों पर........"






"राहें बदली तो हमसफ़र भी बदल जायेंगे,
तुम्हारे दिये आँसू पोंछने के लिए,कई हाथ आगे बढेंगे
और मैं खामोश हो जाऊंगी,
जिन्दगी का ये अधूरा किस्सा हमेशा के लिए दिल में दफन हो जायेगा,जो कि मैं सह नहीं पाऊंगी।
तुम्हारी दी तकलीफ को मिटाने का अधिकार भी सिर्फ तुम्हारा है।
जैसे वो मुस्कान मेरी हुआ करती थी जो अक्सर तुम्हें याद करके आ जाती है।






"बस इसीलिए मैं ये राहें बदलना नहीं चाहती
बस इसीलिए मैं ये राहें बदलना नहीं चाहती।"


💕💕 Zla India -आपके दिल की आवाज।जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ,जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को ......💕 💕




इतनी कठोरता से क्या फायदा

Best touching feelings


इतनी कठोरता से क्या फायदा


"इतनी कठोरता से भी क्या फायदा,
किसी के आँसू ना पिघला सके,किसी का गम ना रूला सके।
उस वक्त इन्सान उस बंजर जमीन की तरह होता है
जिस पर भावनाओं के पौधे नही उगते।
जिसको आँसुओं की नमी भी नहीं सींच सकती।"


kthorta kyo






"उस वक़्त इन्सान सिर्फ अकेला होता है
जैसे बंजर जमीन पर झाडियो के झुंड उगते है
जिन पर अपनेपन के फल नहीं लगते।
जहाँ इन्सान उस बंजर जमीन की तरह होता है
जो रूखेपन से सख्त हो पत्थर बन जाती है।"


"इतनी कठोरता से भी क्या फायदा कि
नीरसता जीवन से हर रंग को छीन ले।
उस वक्त इन्सान उस सिर्फ अकेला होता है
जिसके पास जिन्दगी के कोई रंग नहीं होते,
जिसके साथ रहने से मुस्काने कहीं खोने लगती है।"


"इतनी कठोरता से भी क्या फायदा
कि प्यार नाम का। पौधा उस कठोरता के नीचे
कहीं दम तोड़ने लगे।
जहाँ भावनाओं की पत्तियाँ इस कठोरता की आँधी
से टूटकर बिखरने लगे।
उस वक्त इन्सान उस बंजर जमीन की तरह होता है
जिसको बरसात की नमी भी नहीं भिगा सकती।"


"अगर इन्सान भी। उस बंजर जमीन की तरह बन जायेगा
तो इस जमीन से प्यार नाम का पौधा कभी उग ही नहीं
पायेगा।
अपनेपन के बीज कहीं खो जायेंगे,
फिर इस जमीन पर रिश्तों नाम के फल कभी नहीं लग पायेंगे।
उस वक्त ये इन्सान बिल्कुल अकेला होगा,
जैसे झाडियो के वो झुंड खडे होते है।
झाड़ियां वर्षों तक अकेली खड़ी रह सकती है
पर इन्सान नहीं...............
इन्सास को जरूरत होती है अपनेपन की,प्यार की
और किसी आँसू पोंछने वाले की।

"कठोरता इन्सान को सिर्फ कमजोर बनाती है
विनम्र बनना इस दुनिया का सबसे कठोर काम है।
क्योंकि इन्सान को जरुरत होती है अपनेपन की,प्यार की ओर किसी आँसू पोंछने वाले की।"


💕💕 Zla India -आपके दिल की आवाज।जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ,जिनके नायक होंगे आप .........कुछ एहसास जो छू ले दिल को ..💕 💕



यूँ ही राह चलते चलते

Best Poems



यूँ ही राह चलते चलते



"एक शायर ने कहा था-
मस्जिद से घर बहुत दूर है यारों,
क्यूँ ना किसी रोते बच्चे को हँसाया जाये।"


"अक्सर कह देता हूँ मैं भी खुद से,
दो पल मिले है जिन्दगी के।
एक पल में खुद के लिए जी लेता हूँ,क्यूँ
ना दूजे पल में दूसरों के लिए मुस्कुराकर देखता हूँ।"

dusro ko khushi dena



"किसी रोते हुए चेहरे पर मुस्कान दे जाना,
किसी अकेले इन्सान का हाथ थाम कह देना,
मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ।
बेवजह ही किसी की खुशी में मुस्कुरा देता हूँ।"




"जिन्दगी ये दो पल की मेहमान है,
यूँ ही राह चलते चलते,किसी के गम में कभी रो देता हूँ।
मैंने अक्सर देखा है,लोगों को गम बाँटते
और मैं दूजो के गम में खुद को बाँट देता हूँ।"




"किसी की चंद बातों को बेवजह सुन लेना,
किसी के चेहरे पर मुस्कान देने के लिए कभी
बेवजह तारीफें कर देना।
यूँ ही राह चलते चलते
कभी गमगीन आँखों से आँसू पोंछ देना,
जीना सीखा है मैंने खुद से।"




"कभी कभी कह देता हूँ खुद से,
खुदा बहुत दूर है इस जमीन से,
क्यूँ ना किसी के लिए कभी फरिश्ता बन
हाथ  बढ़ा देता हूँ।
कभी अपनो की खुशी में खुश हो लेता हूँ,
तो कभी किसी अजनबी को भी अपना कह देता हूँ।
मैंने सीखा है बस मुस्कुराना,बस उस मुस्कान को ही दूसरों को देता हूँ।"




"यूँ ही राह चलते चलते मैंने जिन्दगी जीना सीखा।
कभी बेवजह किसी की तरफ मदद का हाथ बढ़ा,दूजो को सीखा देता हूँ।
आज आये है कल चले जायेंगे,
इसीलिए मैं जिन्दगी के हर पल को जीता हूँ।
कभी ख्वाहिश नहीं की कुछ पाने की,
बस अक्सर हर खुशी दूसरों को देता हूँ।"




"यूँ ही राह चलते चलते,मैंने जिन्दगी
को जीना सीखा।
किसी की खुशी में मुस्कुराना तो किसी के
गम में रोना सीखा।
बस यूँ ही राह चलते चलते।"


"बस यूँ ही राह चलते चलते।
बस यूँ ही राह चलते चलते।"




💕💕 Zla India - आपके दिल की आवाज।जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ ........

कुछ एहसास जो छू ले दिल को ....💕 💕








मेरी जिंदगी के गुलाब तुम हो

Best love feelings


मेरी जिंदगी के गुलाब तुम हो


"किसी को तोडकर आशियाना बनाना नहीं
सीखा है मैनें,मेरी जिन्दगी के गुलाब सिर्फ तुम हो।"

tum gulab jaise ho







"आज तुमसे कुछ कह दूँ या फिर चुप ही रह जाऊँ,
अक्सर तुमको मेरी खामोशी ही पसंद है।"


"खामोश रहकर भी तुम सवाल कर लेती हो,
लफ्जों में कहोगी,तो मुझ पर ये खामोशी का जुर्म ना होगा।"


"कुछ कहना है मुझे तुमसे,तुम बस सुन लो एक बार,
तुमको सुनते हुए देखकर मैं अक्सर मुस्कुरा लेती हूँ।"

"कितनी दफा हाथ बढाया मैंने वो गुलाब तोडने को,
पर नहीं तोड पायी हूँ।
किसी को तोडकर कहाँ मेरे चेहरे पर मुस्कान आयेगी।
मैंने तो अक्सर तुमसे दिलो को जोडना सीखा है।"

"ना चाहत है अब उस गुलाब की,,ना चाहत उसे तोडने की
मेरी जिन्दगी का गुलाब मेरे साथ है।"

tum gulab ki trh


"कितनी बार देखा है मैंने तुममे उस गुलाब
की कोमलता,
बडे मासूम और नादान हो तुम,
क्या कहीं कोई तुमसा भी होगा।
कहाँ होगा कोई तुमसा,
तुमको तो सदियों में एक बार बनाता है खुदा,
जब उसको बनाना हो कुछ अलग सबसे जुदा।"


"तुम्हारी बुरूखी के कुछ काँटे कितनी बार चुभे है
मुझको,ये मत पूछना कभी,
क्योंकि मैंने लोगो को गुलाब के लिए काँटो की परवाह
ना करते हुए देखा है।"


"कितनी बार मैंने उस गुलाब की पत्तियों पर पानी की
बूँदें देखी है,बहुत खूबसूरत लगता है वो
कभी कभी ये ख्वाहिश भी होती है
कि एक रोज तुम्हारे चेहरे पर कुछ बूँदें छिटककर देखूँ
तुम कितने खूबसूरत लगते हो,क्योंकि मेरी जिन्दगी के गुलाब सिर्फ तुम हो।"


"कई बार डर लगता है मुझे तुम्हें खोने से
मैंने अक्सर उस पौधे को रोते देखा है जिसकी
डाली से गुलाब टूट जाता है।
तुम्हारे बिना क्या रह जायेगा मेरे पास,
मेरी खूबसूरती सिर्फ तुमसे है,क्योंकि तुम मेरी जिंदगी
के गुलाब हो।"

"वो पौधा जैसे वर्षों इंतजार करता है उस गुलाब के आने का
मैंने भी बड़ी दुआओं से पाया है तुम्हें,,
तुमको खो दिया तो कहाँ रह पाऊंगी।
जैसे उस पौधे की वो सूखी डाली,मैं भी
तो ऐसी ही हूँ तुम्हारे बिना।
क्योंकि तुम मेरी जिन्दगी के गुलाब हो।
तुम मेरी जिंदगी के गुलाब हो"

"ना परवाह है तुम्हारी बेरूखी की,
ना परवाह है उन आँसुओं की जो तुम
अक्सर दे देते हो,क्योंकि मैंने देखा
है तुम्हारी कोमलता को बड़े करीब से।
तुम मेरी जिंदगी के गुलाब हो।"


"तुम सब कह देती हो,और मैं कहाँ कह
पाता हूँ
चलो आज फिर से चुप रहकर खुद से ही
कह देता हूँ।
इस गुलाब की खुशबू सिर्फ तुम हो,
तुम्हारे बिना कहाँ इस जिन्दगी में रौनक है।
मैंने देखा है अक्सर बिन खुशबू के गुलाब को बिखरते।
कभी कभी डर लगता है मुझे भी तुम्हें खोने से।"


"तुम किन ख्यालों मे खोये हो,मैंने सबकुछ कह दिया।
चलो अब अपनी राहों पर साथ साथ निकलते है।"

"अक्सर चुप रहकर ये सोचता हूँ,
कि क्या कभी वो राहें खत्म होगी
जिनपर तुम चलने के लिए कह देतीं हो,
क्योंकि मैं जानता हूँ तुम्हारी बातें कभी खत्म नहीं होगी।"
akdu15.blogspot.com/background

💓💓💓

💕💕 Zla India -आपके दिल की आवाज,जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ जिनके नायक होंगे आप .................कुछ एहसास जो छू ले दिल को 💕 💕







तुम मौजूद हो आज भी

Best touching feelings


तुम मौजूद हो आज भी


"आज यूँ लगा है तुम आज भी कहीं मौजूद हो
वरना जिन्दगी से कब कागज के पन्नों तक सिमटकर
रह गये खबर तक ना हुयी।
जैसे तुम कभी थे ही नहीं
जैसे मैं कभी थी ही नहीं।
जैसे ये साँसे नहीं हवा के झोंके गुजर रहे है।
जिन्दगी तो तुम्हारी अमानत है और तुम बेरूआ।"



tum mere sath ho

"तुमको कहाँ खबर है खुद की।
और मेरी खबर तुम लेना नहीं चाहते।
वक्त ने यूँ करवट बदली है
कि तुम अपने भी ना रहे और बेगाना
कभी ना कह पाऊंगी "


"आज हाथ मेरे है और दुआएँ तुम्हारी
आज आँख मेरी है और आँसू तुम्हारे ।
आज साँसे मेरी है और जिन्दगी तुम्हारी
मेरी मुझसे ज्यादा चीज़े तुम्हारे पास है
फिर भी कहाँ हूँ मैं तुम्हारे साथ??"




tum mere sath ho

"तुमको कुछ कहती हूं तो तुम सबसे पहले
आँखों में उतर आते हो।
अब चाहत तुम्हें पाने की नहीं बस देखने की है।
और तुम हो कि मेरी हर चाहत को मिटाना चाहते हों।"


"मिटा दो मुझको,मिटा दो इस खुदाई को
क्योंकि तुम मुझमें हो,मेरी आँखों के हर नजारे में हो।
तुम इस सारी खुदाई में हो और हमेशा रहोगे।"


"जब जब ये हवा मेरे पास से होकर गुजरेगी,
तब तब मैं कहूंगी ,तुमने चुपके से कुछ कहा है।
जब जब मेरे गुलाब पर नया फूल 💐 खिलेगा
मैं तब तब कहूंगी ,तुम आज बहुत खूबसूरत लग रहे हो।
जब जब चाँद खिड़की से रोशनी लेकर आता रहेगा
मैं तब तब कहती रहूंगी,तुम बडे नादान हो।
जब सूरज की लालिमा मे मेरी जिंदगी के रंग होंगे,
तब तब मैं कहूंगी,तुम आज भी मुझे राहे दिखाते हो।"

💓💓💓

💕💕 Zla India -आपके दिल की आवाज ,जुड़े रहिये कहानियों ओर कविताओं के साथ .........कुछ एहसास जो छू ले दिल को .........💕💕




जब तुम उदास हो

Best Love Feelings


जब तुम उदास हो


tumhari udasi preshan krti h



"तुम उदास हो तो कहाँ मुस्कुरा पाती हूँ मैं
तुम उदास हो तो जैसे फूलों से खुशबू रूठी हो।
जैसे होठो से मुस्कान रूठी हो,जैसे जिन्दगी से
सारे रंग फीके पड गये हों।"





"तुम्हारी उदासी कुछ यूँ परेशान करती है
जैसे आसमान से चाँद रूठा हो।
जैसे नाउम्मीदी के अंधेरे ने मुझको घेरे हो।
जैसे मैं भी बस बेवजह जी रही हूँ।
कहा था ना मैंने तुमसे -



tum dukhi ho




"तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान हो,तो
मेरी जिंदगी के आधे गम दूर हो जायेंगे।"





"तुम्हारे होठों की हँसी कहीं खो जाये,
तो कहाँ रोक पाऊंगी मैं अपनी आँखों के आँसुओं को"



"तुम। मेरी जिन्दगी में तितली के रंगों से हो।
एक रंग भी तुम्हारा फीका न पड पाये।
अक्सर छिपा लेते हो तुम अपनी उदासी को मुझसे
पर क्या सच में छिपा पाते हो??"


"तुम्हारे पास से गुजरने वाली हवा में भी तुम्हारी
उदासी को पहचान सकती हूँ।
तुम्हें देखकर पहचानना तो बहुत बड़ी बात है।"






"कहा था ना मैंने तुमसे,तुम कुछ कदम आगे बढो
तो यूँ लगता है कि मैंने कुछ राहे चल ली है
और तुम्हारे कदम ठिठक जाये तो,
मेरी आगे की राहे नहीं होती।"




"तुम्हारी हर खुशी में मुस्कुराने का वादा किया था मैंने
पर देखो आज तुम्हारे गम में भी तुम्हारे संग रो रही हूँ।
क्या देख पाओगे तुम मुझे?
क्या समझ पाओगे कभी,कि आँखों से बेवजह पानी नहीं
बहता।
कुछ पिघलता है अन्दर,कुछ बहता है खामोशी से
जिसको कभी कहा नहीं जा सकता।
क्या"


"अक्सर तुमको खुद में पिघलते देखा है मैंने,
पर क्या तुम कभी देख पाओगे
कि मेरी आँखों में तुम्हें मुस्कुराते हुए
देखने का इंतजार है।
क्या कह पाओगे कभी,कि चलो आज
साथ में मुस्कुराते है "


"काश तुम कभी ये भी कह पाते
काश तुम कभी ये भी कह पाते।"

💕💕 Zla India-आपके दिल की आवाज़,कहानियाँ और कवितायेँ जिनके नायक होंगे आप...........कुछ एहसास जो छु ले दिल को............💕💕


जब मंजिल एक कदम दूर हो

🌟 Best Motivational feelings🌟


जब मंजिल एक कदम दूर हो


"जब मंजिल बस एक कदम दूर हो,
ठोकर लगती है।
हम टूटकर बिखर जाते है,
जिन्दगी आँकना चाहती है हमे एक बार फिर से।
क्या काबिल है हम वहाँ तक पहुंचने के?"

"पर हार कहाँ मानना सीखा है मैनें।
आज बिखरे है तो क्या हुआ
कल फिर से सँवर जायेंगे।
आज हारे है तो क्या हुआ?
कल फिर से कदम मंजिल की तरफ बढ जायेंगे।"
"आज जहाँ खडे है कल तक उसके लिए भी लडे थे।
कल जहाँ खडे होंगे आज उसके लिए लड रहे है।
हारना नहीं सीखा है मैनें जिन्दगी से
आज खामोश है तो क्या हुआ?
कल बिन बोले ही इस दुनिया से सबकुछ कह जायेंगे"
मंजिल जब करीब हो


"मंजिल जब बस एक कदम दूर हो,
ठोकर लगती है।
हम टूटकर बिखर जाते है।
जिन्दगी देखना चाहती है हमारे हौसलों को
हम हार कर भी मुस्कुरा पाते है या नहीं।"


"कितनी बार मुस्कुरा लेता हूँ सबकुछ खोकर भी।
जिन्दगी हराना चाहती है मुझे
और मैं एक बार मुस्कुराकर इसको हरा देता हूँ।
जिन्दगी की एक चाल मेरे हौसलों के आगे
 पस्त हो जाती है।
सबकुछ खोकर भी कुछ तो मेरे पास रह जाता है
मेरी जीतने की जिद..........
जो मुझे कभी रूकने नहीं देती।"


"आज बिखरे है तो क्या हुआ?
कल फिर से सँवर जायेंगे।
आज हारे है तो क्या हुआ?
कल फिर से कदम मंजिल की तरफ
 बढ़ जायेंगे।"✌✌

💕 Zla India -आपके दिल की आवाज।जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ,जिनके नायक होंगे आप .............

कुछ एहसास जो छू ले दिल को 💕