भारत जागो विश्व जगाओ

जब कभी पीछे पलटकर अपने पूर्वजों की तरफ़ देखें
तो मुझे गर्व होता है कि मैंने एक ऐसी भूमि पर जन्म
लिया,जहाँ अनेक महान व्यक्तित्व हुए।
उनमें से ही एक स्वामी विवेकानन्द,जिन्होंने इस भूमि पर
जन्म लेकर इस भूमि को पावन कर दिया।
अगर आज वो भारत के हर युवा के रोल मॅाडल
हो ,तो ये देश कभी किसी से पीछे नहीं रहेगा।
हमें अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए।
क्योंकि जडो के बिना आगे की पीढ़ींयो का चलना
बहुत मुश्किल है।
एक छोटी सी श्रद्धांजलि स्वामी विवेकानन्द को,
वो मेरे रॅाल मॅाडल है,और मैं चाहती कि वो भारत के
हर युवा के रॅाल मॅाडल बने।
उठो जागो




"भारत जागो !विश्व जगाओ।
उठो अब इस नींद से जागो,
जीवन यहाँ तो नही है,जहाँ तुम भटक रहे हो।
उठो ओर इस जीवन को सार्थक करो।
तुम्हारी मंजिल तुम्हारी राह देख रही है।
तुम्हारी जन्मभूमि तुम्हारे कुछ कार्यो से खुद
को धन्य समझना चाहती है।
जीवन के अर्थ को समझो,तुम यहाँ बेवजह नही
आये हो।
एक वजह है यहाँ आने की।
उस वजह को ढूँढो
और  खुद को समर्पित कर दो उस वजह
के लिए।
मन कर्म और वचन से समर्पित कर दो इस जीवन को।
खुद ऊपर उठो और इस भारत भूमि को
ऊपर उठाओ।


तुम एक शक्ति पुन्ज हो -Read More




उठो! अब नींद से जागो।
उठो! अब नींद से जागो।
ये भारत भूमि तुम्हारा इंतजार कर रही है।
ये भारत भूमि तुम्हारा इंतजार कर रही है।






भारत जागो! विश्व जगाओ।
भारत जागो! विश्व जगाओ।


Zla India-आपके दिल की आवाज़ /हमेशा जुड़े रहिए कहानियों और कविताओं के साथ, जिनके नायक होंगें आप /आपके दिल की आवाज़, कुछ एहसास जो छू ले दिल को...




झगड़े अपनी जगह और मोहब्बत अपनी जगह

Best Romantic feelings


"तुमसे यूँ अक्सर झगडकर चुप हो जाना।
और महीनों तक यूँ खामोशी में गुजार देना।
क्या बस ये इतना सा ही सच है मेरे और तुम्हारे बीच?
तुम जानते हो उस सच्चाई को भी,
कि झगड़े अपनी जगह है,और मोहब्बत अपनी जगह।
खामोशी अपनी जगह है और अल्फाज अपनी जगह।"


ख़ामोशी से रिश्ते नहीं टूटते



"चुप रहने से क्या रिश्ते टूट जाते है।
तुम पर नाराजगी जताना और अक्सर ये कह देना,
कि मुझे और कुछ नहीं कहना है।
और तुम्हारा यूँ खामोश हो जाना,जैसे तुम कुछ भी नहीं समझते हो।
तुम्हें क्या लगता है मुझे समझ नहीं आता,तुम्हारा यूँ जानबूझकर अनजान बनना।
पर ये भी एक सच है
कि तुम अपनी जगह हो और मैं अपनी जगह हूँ।"




"लोग कहते है कि झगडों मे प्यार छिपा होता है,
और हम दोनों के बीच ये झगड़े ही तो सबसे ज्यादा अपने है।
चलो मोहब्बत का एक वजूद तो बाक़ी है हमारे बीच।
तुम्हें ये लगता है कि तुम इन झगडों में जीतकर खामोशी से मुझे हरा देते हो।
पर सच तो ये है,जो तुम्हें आज तक भी समझ ना आया।
तुम्हारी मुस्कान देखने के लिए मैं जानबूझकर हार जाती हूँ।
तुम जीतकर भी मुझे कभी हरा नहीं पाते,क्योंकि मेरी जीत तो तुम्हारे होंठों पर मुस्कान बनकर बिखर जाती है।"


"पर एक सच ये भी है जो कभी कहा नहीं जाता,
कि ये झगड़े अपनी जगह है और तुम अपनी जगह।
ये मेरी झूठी नाराजगी अपनी जगह है और वो सच्ची दुआएँ अपनी जगह।
वो तुमसे झगडकर निकले आँसू अपनी जगह है और तुम्हारे नाम की वो मुस्कान अपनी जगह।
तुमसे महीनों तक बात किये बिना चुप रह जाना अपनी जगह है और खामोशी से हर सुबह तुम्हें बिन बताये तुम्हारी तस्वीर देखकर दिन गुजार देना अपनी जगह।"


"सच तो बस ये है कि झगड़े अपनी जगह है,
जो बोलकर सबकुछ कह देते है।
और ये मोहब्बत अपनी जगह,जो चुप रहकर भी कभी कुछ नहीं कह पाती।"




💕💕 Zla India -आपके दिल की आवाज।जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को .........💕 💕