ये दुनिया एक भ्रम सी है

ये दुनिया एक भ्रम सी है
Best sad shayri


"ये दुनिया एक भ्रम सी है,
कौन किसका अपना,कौन किसका पराया
ये किसी को कहाँ खबर सी है।
एक आँसू पोंछने वाला हजार आँसुओं की वजह है,
एक मुस्कान देने वाला हजारों मुस्कान छीन लेता है।
एक पल सम्भालने वाला हजार बार बिखेर देता है।"




"तुझको कहाँ खबर है ऐ-दिल,
कौन तेरा अपना है इस दुनिया की भीड़ में।
चला था तू अकेला शुरुआत में और
अन्त में भी तुझे अकेला ही रहना है,
क्योंकि ये दुनिया एक भ्रम सी है।
ये रिश्ते ये नाते दो पल के अपने है।
राहें तेरी आज भी अकेली है और कल भी अकेली होगी।
तू डरता क्यों है अकेला चलने में,
कोई तेरे साथ हो या न हो।
माँ की दुआएँ तेरा साँया बनकर चलेगी।"




तेरी ख्वाहिशें तेरी कमजोरी है,
कितनी दफा देखा है मैंने बिन ख्वाहिशों के खुश रहते।
किसी को कहाँ परवाह है यहाँ किसी की,
हर एक चेहरे में हजार चेहरे छुपे है
हर एक मुस्कान में हजार आँसू छिपे है।
हर एक दिल मजबूर है यहां,
क्योंकि ये दुनिया एक भ्रम की दुनिया है।
आँखें जो देख पाती है वो सच नहीं,
कान जो सुन पाते है वो सच नहीं।
ये दिल जो महसूस करता है वो सच नहीं,
क्योंकि ये दुनिया एक भ्रम की दुनिया है।




तू कहाँ किस राह पर बैठा है मेरे मालिक।
ये दुनिया तेरे आगे भ्रम पर चल रही है।
सच अगर कुछ है इस दुनिया में तो वो सिर्फ तू है।
लोग तुझको भी इस दुनिया का भ्रम कहते है।
पर मेरा दिल कहता है कि तू भ्रम नहीं है।
तू भ्रम नहीं है।
तू अगर भ्रम है तो भी भ्रम हूँ।
ये साँसे,ये जिन्दगी भी भ्रम है।
क्योंकि तुम तो तुम हो ही,मैं भी तो तुम हूँ।
मैं भी तो तुम हूँ।
मेरे खुदा तुम नहीं तो फिर मैं कहाँ?






💕 💕 Zla India -आपके दिल की आवाज,जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ,जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को 💕 💕