फिर मुलाकात (ईश्वर)

फिर मुलाकात (ईश्वर)

Best Spiritual feelings

तुम्हारी जगहआजभी खाली ही है,

जैसे वर्षो गुजर गए है, तुमसे रूबरू हुए।

वक्त की रफ्तार में खुद को और तुमको कहीं पीछे छोड़

आगे निकल चुकीं हूं।

पर मेरी अन्तर्आत्मा तुम्हें ढूंढ़ती है,

जाने किस गली में आगे बढ़ी कि

खुद के वजूद का ख्याल भी ना हुआ।

दो वक्त की रोटी कमाने की चाहत मुझे मेरे ईश्वर से जुदा कर गयी।

आज कदम फिर वापस तुम्हारी तरफ लौट चुके हैं।

मेरे सब अहमं टूटकर कहीं बिखर से गये है।

आज फिर कोई बाकी है तो वो हो बस तुम।

ना मैं कभी थी और ना आगे ही ठहर पाऊंगी।

बाकी कुछ रहेगा तो बस तुम।

मेरे ईश्वर मेरे कदम जब तुमसे जुदा हो चले, तो तुम्हें सौगंध है मेरी कि 

तुम वापस बुलाओगे मुझे अपने करीब।

क्योंकि तुमसे जुदा मेरा कोई वजूद नहीं है।

तुमसे जुदा मैं कुछ नहीं हूं।

तुमसे जुदा मैं कुछ नहीं हूं।

तुमसे जुदा होकर भ्रम की ऊंचाइयां नहीं चाहिए मुझे।



❤️Zla India आपके दिल की आवाज। कहानियां और कविताएं जिनके नायक होंगे आप। कुछ एहसास जो छू ले दिल को।❤️


अधूरी मुस्कान

अधूरी मुस्कान

 


Best Love feelings ❣️


उम्मीदें अधूरी है, अधूरी है ये मुस्कान।

पूरा कुछ था, तो वो था तुम्हारा होना।

जब तुम ही नहीं हो, क्या पूरा होगा अब।

ना शिकवा है ज़िन्दगी से, ना तुमसे गिला।

वक्त ने जो कुछ भी दिया, उसे समेटती ही रह गयी।

ना हाथ कुछ आया, ना कुछ बदल पायी।

वक्त के हाथों मजबूर हुए कुछ इस कदर,

कि खुद को टुकड़ों में बिखरते देखा।

और कुछ टुकड़े आज भी तुम्हारे पास पड़े है किसी कोने में।


❣️❣️Zla India आपके दिल की आवाज, कहानियां और कविताएं जिनके नायक होंगे आप। ❣️❣️



ख़ामोश लम्हे

ख़ामोश लम्हे
Best 💓 heart touching poem.


ख़ामोश लम्हे कभी तुम्हे याद कर लेते है।
रातों की खामोशी जब चुपके से गुजरती है,
आँखे जब नींद से ओझल होने लगती है।
जिन्दगी से बिछड़े कुछ पल याद बनकर कभी याद आ जाते‌ है।


ख़ामोश लम्हों की दास्तान बस इतनी सी है,
कि ये हमेशा ख़ामोश ही रह जाते है।
हथेली पर इकट्ठा पानी की बूंद की तरह रात का आँचल इन 
लम्हों को सोख लेता है।


जिन्दगी से सबकुछ खोकर भी कभी पाने की उम्मीद में जीना।
शायद यही जिंदगी है।
हर एक ख़ामोश लम्हा जो किसी उम्मीद में गुजरता है।
शायद यही सिखाता है,
जिन्दगी किसी लम्हे के इंतजार में नहीं ठहरती।