बर्फ़ की वादियों में मैं और तुम

Best  Romantic feeling 



 ☃ ☃जनवरी की ठिठुरती सर्दी मे मैं और तुम,
 जब एक ख्वाहिश पूरी करने को बर्फ की वादियों
 की तरफ यूँ ही बेवजह चल दिए थे।
कितने हसीन थे जिन्दगी के वो पल।👫

गिरती बर्फ के साथ खूबसूरत लम्हें



🌿🌿"ऐसा लगा था कि तुम्हारे साथ,आज इस
जिन्दगी को हमेशा के लिए इस पल में
कैद कर लू।
ताकि दोबारा कभी बिछड़ने का गम ना आये।"💑💑

तुम और मैं-Read more



👃👃"तुम्हारी नाक सर्दी से लाल हो चुकी थीं
ओर मैंने चुपके तुम्हारे चेहरे पर ठंडे हाथो
को लगाकर तुमको छेडा था।"💆💆




🍁🍁"यूँ ही मस्ती मे डूबते -डूबते,खबर तक नहीं
हुयी थी,कब हम बर्फ़ की वादियों में पहुँच गये थे।"☃☃☃




😣😣"तुम्हारी वो झूठी नाराजगी,जो मेरे ठंडे हाथ लगाने की
वजह से आयी थी,,
उसकी वजह से तुम यूँ चुप थे जैसे खामोशी से ही मुझसे
बदला ले रहे हो।
तुम जानते थे तुम्हारी खामोशी मुझे सबसे ज्यादा
परेशान कर देती है।"😩😩


👦👦"तुम यूँ गुमसुम से चुपचाप एक तरफ बैठ गये थे।
मुझे यूँ लगा था,कि मेरी जिंदगी की सारी खुशी खो
गयी हो।
मैनें तुम्हारी तरफ देखकर उदास चेहरे से कहा था -🌿🌿




💢💢"तुम उदास हो,तो मेरे होठो की हँसी कहीं
खो जाती है।
कहाँ जाऊंगी मैं तुमसे खफा होकर,
इस सारी खुदाई में तो तुम बसे हो।"🌠🌠


वो तुम्हारी और मेरी बातें -Read more



😐😐तुम कुछ नही बोले थे,यूँ ही चुपचाप
जैसे तुमको बहुत शिकायत हो मुझसे।
तुम्हारी इस बेरुखी को देखकर मैं ठंड
की परवाह किए बिना ही तुम्हारे पास बैठकर
छलकीं हुई आँखों से बोली थी-💔💔




🌸🌸"एक रोज मैं यूँ गुमसुम थी,तो तुमने यूँ पूछा था
क्या अब मजाक करने का भी हक नहीं रहा?
आज बस मैं पूछती हूँ,क्या अब मजाक
करने का भी हक नही। रहा।"☺☺




😐😐"तुम बस चुपचाप चल दिये थे,
मेरी आँखों के छलके आँसू अब बाहर
निकल आये थे।
जैसे तुम यूँ खफा हो मुझसे कि सारी दुनिया
रुठी हो ।"💛💛




⛄⛄तुमने बर्फ का एक गोला मेरी तरफ उछालकर
हँसते हुए कहा था-💬💬


🌷🌷"तुम उदास हो,तो हँसने का मजा ही अलग है।
तुम खुश हो,तो सिर्फ़ तुम ही बोलती हो।
कभी कभी मैं ये सोचता हूँ कि तुम इतना कैसे बोलती
हो,तो सोचता ही रह जाता हूँ।"💚💚


🌑🌑तुम्हारी ये बेतुकी शायरी सुनकर मैं बर्फ का गोला
उठाकर तुम्हारी तरफ दौड़ पड़ी थीं।
कितने खूबसूरत थे वो पल जब मैंने बर्फ उठाकर
तुम्हारी शर्ट मे डाली थी और तुम ठंड से ठिठुरने लगे थे।⛄⛄


चाँद और तुम -Read more




उस रोज मैनें तुम्हें दो सजाएँ सुनायी थी,एक बर्फ से
ठिठुरने की और दूसरी शायरी करने की।
तुमको दी गयी वो सजाएँ,मेरे जेहन मे आज भी सबसे
खूबसूरत याद है।तुमने बेबस होकर
मुझको देखा था कि तुमको शायरी नहीं आती।
पर ना कहना भी तो मुनासिब न था।💙💙





तुमने कुछ यूँ कहा था -💬💬


💢💢"तुम हर रोज़ यूँ कह देती हो,कि तुमको बड़ी
दुआओं से पाया है,ओर मैं बस चुप।
चुप रहने वाले क्या कभी दुआएँ नही करते।"💜💜




✨✨"जब कभी यू लगता है कि हौसले कुछ बिखरे से है।
तो खुद को ऊँचा देखने के लिए तुम्हारे पास चला
आता हूँ।"☺☺




✋✋"तुम्हारे हाथों की हर दुआ मे नाम हो मेरा,
कब चाहा था कभी ऐसा
पर अब दुआओं का नाम लेते ही
पहला ख्याल तुम्हारा होता है।"👈👈




👄👄"तुम्हारा बोलना अक्सर परेशान कर देता है।
पर चुप रहना उससे भी ज्यादा
आधी हकीकत ये भी है।"🌓🌓




👆👆"एक रोज तुमने कहा था,💬💬
कौन कहता है कि कोई शख्स रंग की तरह नही
चढता,मैनें देखा है खुद को किसी के रंग मे रंगते।
उस रोज मैनें मन ही मन में कहा था,
कभी कभी अच्छा लगता है तुमको अपने रंग में देखकर,
कुछ तो मुझमें भी रहा होगा अच्छा जो तुम इतना रंगी हो।"🌺🌺








❤❤तुम्हारी शायरी का एक एक शब्द मेरे दिल में
उतर गया था,ओर आँखों में खुशी के चंद आँसू
छलक आये थे।
मैनें तुमको चुप करते हुए कहा था,बस अब ओर
कुछ मत बोलो।
तुम यूँ खामोश हो गये थे,मैनें अपने हाथो से तुम्हारे हाथों
को पकड़ा था।
तुमने अपनी हथेलियों के बीच में मेरे हाथों को
लेकर अपनी हथेलियों की गर्माहट से सारी
ठंड को दूर कर दिया था।👏👏

👕👕तुम्हारी भीगी शर्ट को देखकर मैनें कहा था,कि
अब घर चलते हैं।
मैं और तुम खामोशी से ही घर की तरफ चल दिए थे।👫👫


💐💐"उस रोज मैंने तुमसे चुप रहना सीखा था।
उस रोज मैनें तुमसे चुप रहना सीखा था।"💢💢




💫💫"उस रोज मैनें पहली दफा,खामोशी से कहना सीखा था
उस रोज मैंने तुमसे चुप रहना सीखा था।"💢💢


💕💕 Zla India-आपके दिल की आवाज़ /हमेशा जुड़े रहिए कहानियों और कविताओं के साथ, जिनके नायक होंगें आप ...........कुछ एहसास जो छू ले दिल को....💕💕


क्या चाहिए एक शायर बनने के लिए

Best Sentimental feelings



"एक शायर ने कहा है कि -
शायर बनने के लिए बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए।"


"देखो आज मैं  भी शायर बनने निकली हूँ,

मेरी शायरी तुम


कहा था मैंने तुमसे तुम मेरी कलम के अल्फाज हो,?
और तुमने मुस्कुराकर कहा था,
कि मैं तुम्हें एक बड़ा शायर बनते देखना चाहता हूँ।"




"यूँ लगता है आज तुम अपना वही वादा निभा रहे हो।
तुम मेरे सपने पूरे होते देखना चाहते हों।
आज अधूरा है कुछ मेरे और तुम्हारे बीच।
मेरे अल्फाज दम तोड़ रहे है तुम्हारे बिना।
और आज ये कागज के टुकड़े तुम्हारी जगह ले रहे है।
देखो तुम आज मेरी आँखों में कुछ नमी सी है
और मैं शायर बनती जा रही हूँ।"




"शाम के कुछ पहर ढल जाते है और
तुम इन आँखों में अश्क बनकर छलक आते हो।
ये कलम जो तुम्हें लिखते हुए कभी रूकना नहीं चाहती।
कुछ ख्वाहिश करने लगती है कि मैं आज फिर इन कागज के पन्नों पर तुमसे कुछ कह दूँ।
क्या खबर कि तुम एक रोज मेरे शायर बनने के बाद,
इन कागज के पन्नों को पढो"




"कुछ अधूरे अल्फाज जो मेरे और तुम्हारे बीच अधूरे है,
तुम देख पाओ कभी इन पन्नों पर।
जिन्दगी का वो सफर जिसमें साथ चले थे तुम,
वो वक्त हमेशा बस इन पन्नों पर जिंदा रहे।
ताकि मैं तुम्हें कभी भूल ना पाऊँ।
ताकि तुम हमेशा जिंदा रहो मुझमें,
और मैं एक शायर बन जाऊँ।"




"अब चाहत कभी तुम्हें पाने की नहीं होती,,
बस ये महसूस होता है,तुम जहाँ भी रहो मुस्कुराकर रहो।
क्योंकि तुम्हारी मुस्कान मेरी जिंदादिली है।
मैं ये जानती हूँ कि तुम मुस्कुराते रहोगे,तो 
मेरी जिन्दगी के आधे गम दूर हो जायेंगे।"






"तुम्हें याद है ना,मैंने तुमसे कहा था -
तुम्हारी जिन्दगी में सारे रंग हो,तुम्हारे होठों पर मुस्कान हो तो मेरे दिल की आधी दुआएँ कुबूल हो जायेगी।"



"सुनो आज फिर से तुमसे कहती हूं
तुम्हारे होठों पर मुस्कान हो,तुम्हारी जिन्दगी में सारे रंग हो,तो मेरी जिन्दगी के आधे गम कम हो जायेंगे।"


"अब सच में तुमने मुझे शायर बना दिया है,
क्योंकि बहुत सारे किस्से अधूरे है मेरे और तुम्हारे बीच,
जिन्हें मैं चाहकर भी कभी पूरा नहीं कर पाऊंगी।"


"एक अधूरी चाहत की मुकम्मल डिग्री ,
बस यही तो चाहिए एक शायर बनने के लिए।"




💕💕 Zla India आपके दिल की आवाज,,जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ,जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को.......💕 💕



पापा बहुत खास हो तुम

Best Heart touching feelings

पापा क साथ यादे


"ज्येष्ठ की तपती दोपहरी में ठण्डी हवा का एहसास हो तुम,
हमने कभी बोला नहीं पर पापा बहुत खास हो तुम।
माँ से पहले,माँ के बाद आते हो सिर्फ तुम।
बेटों से भी ज्यादा बेटियों को भाते हो तुम"


पापा की बाते


"मेरी अंगुली थामकर तुमने ही तो चलना सीखाया था,
माँ की डाँट पडने पर तुमने ही अपने पीछे छिपाया था।
जब-जब रोना आता मुझको,तुमने ही तो सीने से लगाया था।
मेरी उस पहली गंदी आर्ट को सिर्फ तुमने ही अच्छी बताया था।"




"वो पहला अक्सर शिक्षा का तुमने ही पढाया था,
मेरे आगे जाने के सपनों को तुमने ही दिखाया था,
मेरे हौसले जब-जब टूटे,दृढता से तुमने आगे बढना सीखाया था।"




"पापा तुमको शब्दों में कहना,बेमानी सा लगता है।
पर ये भी सच है मेरी जिन्दगी की पहली मुस्कान हो तुम,
मैंने कभी बोला नहीं,पर पापा बहुत खास हो तुम।"




"ज्येष्ठ की तपती दोपहरी में ठण्डी हवा का एहसास हो तुम,
हमने कभी बोला नहीं,पर पापा बहुत खास हो तुम"




💕💕
Zla India -आपके दिल की आवाज।जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ,जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को ......💕💕


हौसले कभी बिखरते नहीं

Best Inspirational Feelings



"कदम अब थकने लगे है,असफलताओं की थकान
बहुत लम्बी हो चुकी है।
राहों की धूल हौसलों को कभी -कभी बिखेर देती है।
पर मंजिल अभी आसपास भी नहीं।"

manzil ki trf chlte huye



"मुस्कुराहटों की नमी ना जाने कितनी बार हारने के आँसुओं से भीग जाती है।
ऐ-खुदा कहाँ हो तुम??
जो हर बार मुझे बिखरने से बचा लेते हो।
जो मेरी हर हार को जीतने के जुनून से भर देते हो।"




"देखो आज फिर से मेरे कदम कुछ बोझिल से है,
देखो आज फिर से मै थक सी चुकी हूँ।
तुम जानते तो हो,मुझे सिर्फ जीतना पसंद है।
तुम जानते तो हो,मुझे बहुत आगे जाना है।
इन राहों में बिखरने के लिए ही मैं आगे नहीं बढ़ी थी।
मुझे मेरी मंजिल तक जाना है।"




"मेरे खुदा तुम सबसे करीब से मुझे जानते हो।
मैं अपनी आखिरी सांस तक आगे बढूंगी।
तुमने मुझे कभी हारना नहीं सीखाया है,
तो फिर आज क्यों राह रोककर आगे खड़े हो।
क्यों मेरे हौसलों को तोडना चाहते हो?"




"या तो मंजिल को मेरी तरफ भेज दो,या मुझे
मंजिल तक जाने का हौसला दे दो।
क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरे कदम रास्तों में बोझिल हो जाएं।
राहों की धूल मेरे सपनों को धुंधला करने लगे।
क्योंकि सपने है तो मैं हूँ,सपने है तो मैं हूँ।
सपने जिंदा नहीं तो,मैं कहाँ जिंदा हूँ।


"मैं कहाँ जिंदा हूँ,मैं कहाँ जिंदा हूँ।"






💕💕 Zla India -आपके दिल की आवाज।जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ,जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को ................💕 💕


यादों के दरमियान

Best Heart touching Feelings



"कुछ बारिश के छींटे गिरे है आज,
कुछ तेज हवाएँ चली है,कुछ पुराने से मौसम लौट आए है।
जैसे जब हुआ करते थे,जब तुम मुस्कुराकर मेरी दोपहर को ठंडा कर दिया करते थे।"


purani si yade


"आज तेज हवाएं चल रही है,पर उतनी तेज भी नहीं
कि मेरे जेहन से तुम्हारी यादों की परत को उडा पाये।
आज याद आ रही है वो शाम जब पहली बार बारिश में भीगने के बाद तुम्हें जुकाम लगा था और मैंने तुम्हें खूब डाँटा था कि क्या जरूरत थी तुम्हें भीगने की।"




"और तुम बस सिर झुकाकर मुस्कुराये थे,जैसे मेरी डाँट सुनने के लिए तुमने जान-बूझकर जुकाम लगाया हो।
तुमने बहुत जोर से छींकते हुए कहा था -
मुझे तुम्हारे हाथों की बनी अदरक वाली चाय पीनी है।
ये जुकाम बस एक कप चाय के लिए मेरे पास चला आया है।"


"तुम्हारी वो शरारती मुस्कान जिसको देखकर मैंने तुम्हारे कांधे पर धीरे से एक मुक्का मारते हुए कहा था -
एक कप चाय के लिये बारिश में भीगना जरूरी था??
मैं एक बार नहीं हजार बार तुम्हारे लिए चाय बना सकती हूँ,बशर्ते तुम ठीक हो।
पहली दफा मुझे किसी की इतनी फिक्र हुई थी।
मैं तुम्हारी सारी तकलीफ खुद पर लेना चाहती थी,
ताकि फिर दोबारा कभी तुम्हें ये जुकाम ना सताये।"




"और तुम्हें जैसे हर उस चीज़ से प्यार था,जो तुम्हें तकलीफ दिया करती थी।
तुम्हें अच्छा लगता था मुझे तुम्हारे लिए फिक्रमंद देखना।
तुम जान-बूझकर हर वो चीज़ किया करते थे,
जिससे मैं तुम्हें डाँटू।
वो तुम्हारा गर्म पकौड़े में हाथ जला लेना और मेरा दौडकर तुम्हारा हाथ पानी के गिलास में डाल देना।
कितना हँसे थे तुम उस रोज,और मेरा वो फर्स्ट ऐड का सामान,जब मैंने तुम्हारे हाथ पर कोलगेट लगाया था।
जिसके लिए तुम अक्सर मुझे डॅा. बुलाया करते थे।"




purani si baate


"आज सर्द हुयी इस रात में मुझे तुम्हारी वो अदरक वाली चाय याद आ रही है,तुम्हारे बहाने से जिसको तुम्हारे साथ मैं भी पी लिया करती थी।
आज जुकाम लगा है मुझे,पर ये वो तुम्हारे हिस्से का जुकाम नहीं,जिसको मैं भगवान से दुआओं में माँगा करती थी।
ये वो जुकाम है जो आज तुम्हारी कुछ यादों में आँसू गिराने से चला आया।
तुम्हारे हिस्से का तो कुछ भी नहीं आया मेरे हिस्से।
ना तुम आये कभी और ना तुम्हारे गम।
बस कुछ आया है तो बस वो बेगानापन।
जैसे तुम कभी थे ही नहीं,जैसे मैं कभी थी ही नहीं।
जैसे वो सब बस एक छोटा सा ख्वाब था,जब तुम साथ हुआ करते थे।"




"बड़ी अजीब है जिन्दगी दो पल साथ बिताये पल सदियों तक भुलाने मुश्किल है।
काश कभी तुम भी उन पलो को याद कर पाते।
काश ये बारिश आज फिर से ले आती तुम्हें मेरे पास एक कप चाय पीने के लिए।
काश आज फिर से तुम बारिश में भीगते और मैं तुम्हें डाँट पाती जुकाम लगाने के लिए
काश ...........




💕💕 Zla India आपके दिल की आवाज।जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ,जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को ..............💕 💕