✨ Best touching feelings✨
↩🌠जिन्दगी का बनावटीपन🌠↪
🌟
🎆🎆"जिन्दगी के कुछ अधकहे जज्बात,
जब भी कुछ कहने के लिए बेताब से हो जाते है।
मेरे कदम यकायक ही बढ जाते है ,कमरे की उस दूधिया रोशनी को बन्द करने के लिए,जो
जिन्दगी के बनावटीपन का प्रतीक है।🎆🎆
🌟
♦♦इस बनावटीपन से दूर होते ही,
खिड़की से चाँद 🌙🌙 की रोशनी के रुप मे
कुछ अमूल्य सी यादें दस्तक दे जाती है
और मैं ढूंढने लगती हूँ कहीं खुद को।👯👯
🌟
👀 आँखें बन्द होते ही खुद को तलाश लेती है
और इस बन्द कमरे में जहाँ सिर्फ बेगानापन है
उससे कहीं कोसो दूर कुछ मुस्कुराने के पल मिल जाते है।💓💓
🌟
✳✳जिन्दगी कितनी अजीब है,बनावटी चीज़े
हमेशा रोशनी में ठहरती है
और अंधेरो में दिल में दफन अपनों की कुछ
गहरी यादें।
जो दिल के सबसे करीब रहे हो।💑
🌟
🌸🌸रोशनी होते ही रिश्तों का एक संसार नजर आता है।
जो रिश्तों के बनावटीपन का प्रतीक है।
दिल के अजीज रिश्ते तो तन्हाई मे रूलाते है
और अंधेरो में भी जीने की रोशनी बनकर हमारे साथ होते है।🌿🌿
🌟
🏠कमरे की ये दूधिया रोशनी जलते ही
वो बेशकीमती सी यादें कहीं दूर चली जाती है।
🌛🌛वो चाँद वापस चला जाता है खिड़की से
और आँखें खुलते ही फिर से इस बनावटीपन मे
अपना अस्तित्व तलाशने लगती है।
फिर से ढूंढने लगती है इस रिश्तों के संसार में
कोई अपना अजीज सा रिश्ता।💑
🌟
🔶🔶 बनावटीपन के इसी भ्रम में
ये आँखें और जिन्दगी उलझकर रह जाती है।
कुछ समझ नहीं आता कि भ्रम ये दूधिया रोशनी है
या फिर वो चाँद,जो रोशनी जलते ही अपने साथ उन
यादों को समेट कहीं कोसों दूर चला जाता है🔷🔷

2 टिप्पणियाँ
Write टिप्पणियाँWant To Take Any Help Visit To :
Replyhttp://letstalk786.blogspot.com
😊
ReplyEmoticonEmoticon