Best Devotional Feelings
"कभी कभी यूँ लगता है कि इस दुनिया के हजार चेहरों में,मैं तुमको तलाशती हूँ।
जब उदास हूँ थोड़ी सी भी तो मुझे जरूरत होती है कि कोई सम्भाल ले मुझे।
मुझे जरूरत होती है तुम्हारी,मैं इस जहाँन में हर किसी में तुम्हारा सपोर्ट ढूंढती हूँ।
पर सच तो ये है कहाँ मिल पाते हो तुम मुझे?
कहाँ सम्भाल पाता है कोई?
हाथ थामने वाले थोड़ी दूर के हमराही बन जाते है
और फिर इन्हीं राहों में कहीं हाथ छोड जाते हैं।"
"तुमसा जीवनसाथी कहाँ मिल पाया है कभी,
जिसके लिए ये सांसे भी हो और जीवन भी।
जिन्दगी का बेहद कीमती वक्त तुमको ढूंढने में निकल रहा है,पर फिर भी तुम इस दुनिया में कहीं नज़र नहीं आते।
पर एक सच तो ये जिसको मैं कई बार भूल जाती हूं।
मैंने जब भी तुम्हें ढूंढा या तलाशा है तो सिर्फ अपने आप में।
बाकी कोई भी तो जगह ऐसी नहीं है जहाँ तुम हो
बाकी कोई भी तो शख्स ऐसा नहीं है,
जो मेरे गमों में मेरे साथ हो,मेरे सिवा कोई भी तो नहीं है।
ये तुम ही हो,जिसको कई दफा मैं बिन बात किये भी पहचान लेती हूँ।"
"वो अपनापन और सच्चाई जो मैं इस दुनिया को देती हूँ।
वो सिर्फ तुम्हारे लिए होती है,क्योंकि मुझे हर शख्स में तुम्हारा एक रूप नज़र आता है।
क्योंकि मैंने प्यार को महसूस करना सिर्फ तुमसे सीखा है
वो तुम ही थे जिसके लिए पहली बार मेरा दिल धडका था
वो तुम ही हो,जिसकी वजह से मैं जिंदा हूँ,
बाकी ये सब सिर्फ भ्रम की दुनिया है।
और मैं हर वक्त इसमें कहीं तुम्हें ढूंढती रहती हूँ।
पर ये सच है कि तुम जब भी मिलते हो मुझे,सिर्फ मुझमें ही मिलते हो।
ये सब हमराही झूठे है,ये सब दुनिया बहुत झूठी है।
सच है अगर कुछ,तो वो हो तुम।
Dedicated to My God#
💕 💕 Zla India -आपके दिल की आवाज,जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ,जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को .........💕 💕
"कभी कभी यूँ लगता है कि इस दुनिया के हजार चेहरों में,मैं तुमको तलाशती हूँ।
जब उदास हूँ थोड़ी सी भी तो मुझे जरूरत होती है कि कोई सम्भाल ले मुझे।
मुझे जरूरत होती है तुम्हारी,मैं इस जहाँन में हर किसी में तुम्हारा सपोर्ट ढूंढती हूँ।
पर सच तो ये है कहाँ मिल पाते हो तुम मुझे?
कहाँ सम्भाल पाता है कोई?
हाथ थामने वाले थोड़ी दूर के हमराही बन जाते है
और फिर इन्हीं राहों में कहीं हाथ छोड जाते हैं।"
"तुमसा जीवनसाथी कहाँ मिल पाया है कभी,
जिसके लिए ये सांसे भी हो और जीवन भी।
जिन्दगी का बेहद कीमती वक्त तुमको ढूंढने में निकल रहा है,पर फिर भी तुम इस दुनिया में कहीं नज़र नहीं आते।
पर एक सच तो ये जिसको मैं कई बार भूल जाती हूं।
मैंने जब भी तुम्हें ढूंढा या तलाशा है तो सिर्फ अपने आप में।
बाकी कोई भी तो जगह ऐसी नहीं है जहाँ तुम हो
बाकी कोई भी तो शख्स ऐसा नहीं है,
जो मेरे गमों में मेरे साथ हो,मेरे सिवा कोई भी तो नहीं है।
ये तुम ही हो,जिसको कई दफा मैं बिन बात किये भी पहचान लेती हूँ।"
"वो अपनापन और सच्चाई जो मैं इस दुनिया को देती हूँ।
वो सिर्फ तुम्हारे लिए होती है,क्योंकि मुझे हर शख्स में तुम्हारा एक रूप नज़र आता है।
क्योंकि मैंने प्यार को महसूस करना सिर्फ तुमसे सीखा है
वो तुम ही थे जिसके लिए पहली बार मेरा दिल धडका था
वो तुम ही हो,जिसकी वजह से मैं जिंदा हूँ,
बाकी ये सब सिर्फ भ्रम की दुनिया है।
और मैं हर वक्त इसमें कहीं तुम्हें ढूंढती रहती हूँ।
पर ये सच है कि तुम जब भी मिलते हो मुझे,सिर्फ मुझमें ही मिलते हो।
ये सब हमराही झूठे है,ये सब दुनिया बहुत झूठी है।
सच है अगर कुछ,तो वो हो तुम।
Dedicated to My God#
💕 💕 Zla India -आपके दिल की आवाज,जुड़े रहिये कहानियों और कविताओं के साथ,जिनके नायक होंगे आप।कुछ एहसास जो छू ले दिल को .........💕 💕
1 टिप्पणियाँ:
Write टिप्पणियाँAmazing👌👌
ReplyEmoticonEmoticon