Best sentimental Feelings
ये शाम फिर से लौट गयी है।
कभी कभी हम किसी का बहुत इंतजार करते है, कि वो शख्स आयेगा तो ये करेंगे, वो करेंगे। पर कई बार वैसा कुछ नहीं होता, जैसा हम सोचते है। उन्हीं पंक्तियों को बयान करती ये चंद...
कुछ ऐसे तुम मिले हो
Best Sentimental Feelings
"कुछ ऐसे तुम मिले हो,कि दुआएँ नहीं की थी।
फिर भी जिन्दगी में चले आए हो।
जैसे बारिश चली आती है बिन बुलाये ही।
जैसे ये शाम ढल जाती है बिन बताये ही।
जैसे कुछ पौधों पर कली खिल जाती है बिन एहसास...
इजाजत ही नहीं दी
Best sentimental Feelings
"मेरे कदम कैद से हो चुके है,
मेरी मुस्कानें कहीं खो सी गयी है।
ना तुम थे कहीं, ना तुम होंगे कहीं।
फिर भी जिन्दगी ने इजाजत नहीं दी है,
ये कहने की,कि तुम कहीं नहीं हो।"
"तुम यहीं कहीं हो, ना नजरों...
तुम्हारे कदमो धूल भी खफा हो गयी है
Best Sentimental feelings
जिन्दगी आज भी उन पलो में बिखरी सी है।जब आखिरी बार तुम्हें मुस्कुराते हुए देखा था।कुछ टूट रहा है अब तुम्हारे बिना,शायद मैं या फिर कुछ एहसास।तुम्हारी खामोशी की बेडियाँ मेरे अल्फाजो को जकडे...
तुम्हारे होने यकीं हो गया
Best heart touching feelings
"आज यूँ लगता है कि जिन्दगी तुम्हें बयाँ करने में ही कहीं सिमट जायेगी।और तुम फिर भी बाकी रह जाओगे।जैसे ये आसमां भी कम हो, तुम्हें जताने के लिए।कभी लगता है कि एक बूँद में समाये हो तुम।तो...
ये बारिश लौट आती है
Best Sentimental Feelings
ये सावन, ये बारिश लौट आती है एक बरष के बाद।
तुम कब लौटकर आओगे?
मेरी बारिश तो सिर्फ तुम हो।
अपनेपन के सूखे ने इस दिल को बंजर जमीन की तरह कर दिया।
यहाँ अब उम्मीदों के पौधे दम...
बंधन टूट चुके है
बंधन सिर्फ वहाँ टूटते है जहाँ द्वैत का भाव मिट जाता है।"
मुझे खबर है तुम ऊँचाईयों पर खड़े हो,
और ढलान मेरी तरफ है।
जो कुछ भी तुम्हारी तरफ से आयेगा,मुझे स्वीकृत है।
तुम्हारी ऊँचाईयाँ बढ रही है और मेरी गहराईयाँ।
अजीब...
कुछ कहना हैं तुमसे
Best heart touching feelings
कुछ कहना है तुमसे और तुमने इजाजत ही नहीं दी कुछ कहने की।
कहना
भी आखिर क्या?
सबकुछ तो तुम्हें खबर है बिन कहें ही।
जब यूँ लगता है कि तुमसे जिन्दगी...
हाथ खाली है
Best Sentimental Feelings
"हाथ तो कल भी खाली थे,
हाथ तो आज भी खाली है।
बाकी कुछ है, तो इन हाथों में,
सिर्फ तुम्हारी दुआएँ और कुछ अश्को की बूँदें।"
"कौन कहता है कि कोई शख्स रंग की तरह नहीं चढता,
मैंने देखा खुद को तुम्हारे...
तकलीफ
Best Sentimental Feelings
तकलीफ तुम्हे खोने की नहीं होती,
तकलीफ तो तब होती है,
जब तुम अजनबियों से मुस्कुराकर बात करते हो |
माना कि अब अपने नहीं हो,
पर बैगाने भी क्या ऐसे...
कुछ याद
BEST ROMANTIC FEELINGS
"हर याद कहीं धुंधली सी पड गयी है।वक्त की परत ने गुजरे हुए कल को ढक सा लिया है।दूरियों की कालिख ने कुछ मुस्कुराते हुए लम्हे कहीं आगोश में ले लिए फिर भी दिल को सुकून है कि तुम मिले तो...
कैद जिन्दगीयाँ
Best Poems
"बंद कमरे की चारदीवारी में,आज कैद है कुछ जिन्दगीयाँ मोबाइल में।
कभी निकलकर देखो इस खुले आसमान के नीचे।
कुछ गम यूँ ही कहीं खो से जाते है।"
"आधुनिकता की इस दौड़ में आगे बढने की चाह में कहीं खुद को ही खो रहे है।
ना...
कविता संग्रह
https://www.amazon.in/s?k=love+shayri+by+bharti+panwar&i=digital-text&ref=nb_sb_noss
सभी खूबसूरत कविताओं को पढ़िये , जब आपका मन चाहे।
कविताओं का संग्रह, जो आपके दिल को छु लेगा |
https://www.amazon.in/s?k=l...
ये दुनिया एक भ्रम सी है
Best sad shayri
"ये दुनिया एक भ्रम सी है,
कौन किसका अपना,कौन किसका पराया
ये किसी को कहाँ खबर सी है।
एक आँसू पोंछने वाला हजार आँसुओं की वजह है,
एक मुस्कान देने वाला हजारों मुस्कान छीन लेता है।
एक पल सम्भालने वाला हजार बार...
तेज ज्वर से चढते हो तुम
Best romantic feelings
Tej jwar se chadhte ho tum
"क्या कहूं तुमसे,क्या हो तुम?
इस दिल का सुकून ओर तकलीफ दोनों ही तो हो।
तुम्हारी इस जिन्दगी में होने की गर्माहट कभी इस रूह को मजबूर कर देती है मुस्कुराने को।
सच कहूं तो...
एक छोटा सा वादा
Best heart touching feeling
"Ek chota Sa vada"
"ना हाथ थामा है तुम्हारा,और ना शायद कभी थाम पाऊंगी।
फिर भी तुमसे एक छोटा सा वादा करती हूँ,ये हाथ दुआओं में हमेशा तुम्हारे लिए उठेंगे।
ना साथ माँगा है कभी तुम्हारा और...
बैंगलोर शहर (मेरी नजर से)
Personal thoughts
अब सिर्फ 46 दिन के लिए मैं इस शहर की मेहमान हूँ।बैंगलोर दुनिया के खूबसूरत शहरों में से एक,इसी शहर में मैं अपनी जिंदगी के 9 बेशकीमती महीने बिताने जा रही हूँ।इसी विषय पर लिखा ये एक छोटा सा लेख,बैंगलोर...
आत्मा के पथ पर तुम
Best Heart touching poem
"जिस्म की परत से कहीं दूर,आत्मा के पथ पर प्रेम की मंजिल लिए जब मैं निकलती हूँ।
तब तुम साथ नहीं होते हो,फिर भी हाथ थामें किसी हमराही की तरह साथ चलते हो।"
"बन्द आँखों के घनघोर अंधेरो में,तुम अंतर्मन...
तब यूँ लगता है तुम एक दीप जैसे हो।
Best heart touching feelings
"जब यूँ लगता है कि जिन्दगी अल्फाज छीनने लगीं है,
तब यूँ लगता है कि पेन और पेपर आज भी मेरे है।
लिख सकती हूँ मैं तुम्हें आज भी इन पन्नों पर,
तुम कहीं साथ हो या ना हो,
पर इन अल्फाजो में हमेशा...
यूँ ही राह चलते चलते -पार्ट 2
Best Humanity Poetry
पिछले वर्ष यूँ ही राह चलते चलते कुछ लाइनें लिख दी थी,उन्हीं को आगे बढ़ाते हुए,कुछ नये ख्याल -
"शायर निदा फाजली ने कहा था -
मस्जिद से घर बहुत दूर है यारों,
क्यूँ ना किसी रोते बच्चे को हँसाया...
क्या बिना देखे,बिना जाने प्यार हो सकता है??
Personal thoughts
ये मेरे पर्सनल विचार है,जिनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं है।
"एक सवाल जो अक्सर हम सबके जेहन में आ जाता है,क्या बिन देखे,बिन मिलेऔर बिना बात किये हमें किसी से प्यार हो सकता है?? मैं...
Subscribe to:
Posts (Atom)