Best Devotional Feelings
"कभी कभी यूँ लगता है कि इस दुनिया के हजार चेहरों में,मैं तुमको तलाशती हूँ।
जब उदास हूँ थोड़ी सी भी तो मुझे जरूरत होती है कि कोई सम्भाल ले मुझे।
मुझे जरूरत होती है तुम्हारी,मैं इस जहाँन में हर किसी...
अच्छे लगते हो तुम
Best Romantic Feelings
सुनो! अच्छे लगते हो तुम उस ब्लैक शर्ट में,
धूप में जब कभी तुम्हारे चेहरे पर कुछ रोशनी होती है,
और वो तुम्हारे ब्लैक चश्मे जिनको पहनकर तुम बहुत स्मार्ट लगते हो।
सच कहती हूं,तुम्हारे नजदीक से गुजरने...
हौसले इतने कमजोर नहीं
Best Motivational feelings
तूने कितनी बार दिखाया हैं कि तू इस जहान में जुदा हैं औरों से'
चल आज फिर मंज़िलो की तरफ बढ़ तेरी मंज़िले तेरी राहें देखती हैं.
तेरे हौंसले इतने कमजोर भी नहीं की राह...
जिन्दगी मुश्किल सी लगती है
Best Heart touching feelings
"कई बार यूँ लगता है कि जिन्दगी किसी अलग ही राह पर पा रही है।हम इसे जिस ओर ले जाना चाहते है ये उससे कहीं दूर किसी दूसरे छोर पर निकल चुकी है।
जहाँ वो शख्स साथ ही नहीं है जिसके ना होने से जिन्दगी...
तुम जीने की वजह हो
Best Heart Touching Fellings
"टिमटिममाते तारों के बीच चाँद की रोशनी से हो तुम।
तुमको कोई रोक पाये,ऐसा तो मुमकिन नहीं
है।
क्या रोक पाती है अमावस की अंधेरी रात
चाँद को,
अगले दिन उस आसमान पर आने...
खुद से भी आगे

Best Sentimental Feelings
"कभी कभी यूँ लगता है,कुछ पाने की चाह में मैं खुद को ही खो रही हूँ।
दो पल सुकून के कब मिल पाते है कभी?
सुबह आँखें खुलते ही जिन्दगी की दौड़ शुरू हो जाती है
और रात आँखें बन्द होने तक मैं...
एक रोज ऐसा आये

Best Heart touching feelings
"एक रोज ऐसा आये कि घण्टों बैठे रहे,
उस बैंच पर जिसपर बैठने से उगते सूरज की
लालिमा चेहरे को सरोबार कर देती है।
और बरसो की बातें करें।
सूरज की रोशनी तुम्हारे चेहरे पर चमके और मैं...
दिल तू क्यों रोता है

Best Motivational feelings
"दिल तू क्यों रोता है????
क्या रोने से मुस्कुराने के पल मिल जायेंगे।
कितने रंग है जिन्दगी में,और तुम बस बेरंग।
कब देखा था तुमने उस पेड की पत्तियों को लहराते?
कब महसूस किया था खुद को...
कुछ बिखरी सी यादें

Best Sentimental feelings
"बीते हुए कल की कुछ यादें कभी -कभी मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है।
वो कुछ बेबाक बातें और वो मेरे और तुम्हारे कुछ अधूरे किस्से,जिनको मैंने अपनी जिन्दगी के हसीन पलो में हमेशा के लिए कैद कर...
उधार की बारिश

Best romantic feelings
"कुछ बूँदें बारिश की जिनको कभी हथेली पर सजाकर तुम्हें अपना कहा था।
कहाँ खो गयी है वो बूँदें,जिन्होंने तुम्हारे होने का एहसास दिलाया था।
बारिश तो आज भी हो रही है,पर इस बारिश में फिर भी कुछ...
मंजिलें और अपने

Personal thoughts
"मैंने कितनी दफा बेनिंदो के रात गुजारी थी,कब सोचा था एक दिन मंजिल भी पास होगी और सपने भी पूरे होंगे।
कुछ कमी होगी तो बस अपनों की।"
हममें से 90% लोग बहुत ऊँचे ऊँचे सपने देखते हैं।कोई खाली...
सूटकेस में जिन्दगी

Best Sentimental Feelings
"आज चले आये है कहीं दूर,अपनों की यादें लिए।
कब सोचा था कि जिन्दगी एक दिन एक सूटकेस में सिमटकर रह जायेगी।
जिसमें कैद होंगी अपनों की कुछ यादें,
कुछ बिखरे से किस्से और मम्मी के कुछ अधूरे...
बर्फ़ की वादियों में मैं और तुम

Best Romantic feeling
☃ ☃जनवरी की ठिठुरती सर्दी मे मैं और तुम,
जब एक ख्वाहिश पूरी करने को बर्फ की वादियों
की तरफ यूँ ही बेवजह चल दिए थे।
कितने हसीन थे जिन्दगी के वो पल।👫
🌿🌿"ऐसा...
क्या चाहिए एक शायर बनने के लिए

Best Sentimental feelings
"एक शायर ने कहा है कि -
शायर बनने के लिए बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए।"
"देखो आज मैं भी शायर बनने निकली हूँ,
कहा था मैंने तुमसे तुम मेरी कलम के अल्फाज...
पापा बहुत खास हो तुम

Best Heart touching feelings
"ज्येष्ठ की तपती दोपहरी में ठण्डी हवा का एहसास हो तुम,
हमने कभी बोला नहीं पर पापा बहुत खास हो तुम।
माँ से पहले,माँ के बाद आते हो सिर्फ तुम।
बेटों से भी ज्यादा बेटियों को भाते हो तुम"
"मेरी...
हौसले कभी बिखरते नहीं

Best Inspirational Feelings
"कदम अब थकने लगे है,असफलताओं की थकान
बहुत लम्बी हो चुकी है।
राहों की धूल हौसलों को कभी -कभी बिखेर देती है।
पर मंजिल अभी आसपास भी नहीं।"
"मुस्कुराहटों की नमी ना जाने कितनी...
यादों के दरमियान

Best Heart touching Feelings
"कुछ बारिश के छींटे गिरे है आज,
कुछ तेज हवाएँ चली है,कुछ पुराने से मौसम लौट आए है।
जैसे जब हुआ करते थे,जब तुम मुस्कुराकर मेरी दोपहर को ठंडा कर दिया करते थे।"
"आज तेज हवाएं...
Subscribe to:
Posts (Atom)