एक ही चेतना में बहते हुए

#Personal Thoughts#

    **Life quotes**

 तेरे इंतज़ार में सावन गुज़रा,

पतझड़ गुज़रे, बसंत गुज़रे।

तू कब लौट आएगा?


अकेलेपन ने मुस्कानें छीनी,

रातों के सन्नाटे गुज़रे।

आँखों की खुशियाँ बिखरीं,

तुझे पाने की चाह न रही,

तुझे देखने के इंतज़ार में महीने गुज़रे।


तेरी ख्वाहिशों में वक्त गुज़रा,

यादें गुज़रीं, आँखें छलकीं।

तेरे हाथों के कोमल स्पर्श की याद में,

तेरे होने के एहसास में,

साँसें बिखरीं, उम्मीदें टूटीं।


तेरे आने की चाह में वर्षों से लम्बे दिन गुज़रे।

तेरा दर्शन आँखें बंद कर अंतरमन में हुआ,

तू जाने कैसे मेरे सर्वस्व में,

मेरे अंतरमन में ध्यान बनके, एकांत-सा गुज़रा।


तू स्वर्णिम ख़्वाब-सा मेरे मन को खुशी देता रहा,

तू ना होकर भी बस तू ही तू रहा।

मेरे अकेलेपन का साथी बनके मुझमें रहा,

मेरे अस्तित्व की अंजलि बन, मुझे खुद में भरता रहा।


तेरे आने के इंतज़ार में महीने गुज़रे,

तुझे देखने के इंतज़ार में हर शाम गुज़री।

अंतरमन का ध्यान बनके, मेरी रूह में रहा।

सर जब भी झुकाया किसी मंदिर में,

अस्तित्व की विनम्रता बनके मेरे हर भाव में रहा।


तू कहीं न होकर भी मेरे जीने की हर वजह में रहा।

तू तो तू ही है…

पर मैं भी तो तुम हूँ,

मैं भी तो तुम हूँ…

तुम न हो — तो फिर मैं कहाँ।



तू समय की सीमाओं से परे,

मेरे श्वासों में ठहर गया।

हर धड़कन तेरे नाम का जाप बन गई,

हर मौन तेरा उत्तर बन गया।


अब न दूरी रही, न चाह —

बस एक निश्चल उपस्थिति है,

जहाँ मैं भी तू हूँ, और तू भी मैं।

ना अंत, ना आरंभ —

सिर्फ़ हम हैं,

एक ही चेतना में बहते हुए।


#Writing #Passion #Dil ki baate #jeevan #diary#life #Lifequotes #Zindgi# Ehsas #Night#Saanate #Aloneness #Life story #Waqt#Lession #Vaade #Yaade #Baate#New story #Old Life




Voice of heart ❤️ आपके और मेरे दिल की आवाज।