एक ही चेतना में बहते हुए

#Personal Thoughts#

    **Life quotes**

 तेरे इंतज़ार में सावन गुज़रा,

पतझड़ गुज़रे, बसंत गुज़रे।

तू कब लौट आएगा?


अकेलेपन ने मुस्कानें छीनी,

रातों के सन्नाटे गुज़रे।

आँखों की खुशियाँ बिखरीं,

तुझे पाने की चाह न रही,

तुझे देखने के इंतज़ार में महीने गुज़रे।


तेरी ख्वाहिशों में वक्त गुज़रा,

यादें गुज़रीं, आँखें छलकीं।

तेरे हाथों के कोमल स्पर्श की याद में,

तेरे होने के एहसास में,

साँसें बिखरीं, उम्मीदें टूटीं।


तेरे आने की चाह में वर्षों से लम्बे दिन गुज़रे।

तेरा दर्शन आँखें बंद कर अंतरमन में हुआ,

तू जाने कैसे मेरे सर्वस्व में,

मेरे अंतरमन में ध्यान बनके, एकांत-सा गुज़रा।


तू स्वर्णिम ख़्वाब-सा मेरे मन को खुशी देता रहा,

तू ना होकर भी बस तू ही तू रहा।

मेरे अकेलेपन का साथी बनके मुझमें रहा,

मेरे अस्तित्व की अंजलि बन, मुझे खुद में भरता रहा।


तेरे आने के इंतज़ार में महीने गुज़रे,

तुझे देखने के इंतज़ार में हर शाम गुज़री।

अंतरमन का ध्यान बनके, मेरी रूह में रहा।

सर जब भी झुकाया किसी मंदिर में,

अस्तित्व की विनम्रता बनके मेरे हर भाव में रहा।


तू कहीं न होकर भी मेरे जीने की हर वजह में रहा।

तू तो तू ही है…

पर मैं भी तो तुम हूँ,

मैं भी तो तुम हूँ…

तुम न हो — तो फिर मैं कहाँ।



तू समय की सीमाओं से परे,

मेरे श्वासों में ठहर गया।

हर धड़कन तेरे नाम का जाप बन गई,

हर मौन तेरा उत्तर बन गया।


अब न दूरी रही, न चाह —

बस एक निश्चल उपस्थिति है,

जहाँ मैं भी तू हूँ, और तू भी मैं।

ना अंत, ना आरंभ —

सिर्फ़ हम हैं,

एक ही चेतना में बहते हुए।


#Writing #Passion #Dil ki baate #jeevan #diary#life #Lifequotes #Zindgi# Ehsas #Night#Saanate #Aloneness #Life story #Waqt#Lession #Vaade #Yaade #Baate#New story #Old Life




Voice of heart ❤️ आपके और मेरे दिल की आवाज। 

गहरे कौन है ?

गहरे कौन है ?

#Personal Thoughts #

            **Life quotes**

 गहरे कौन है, रातो के सन्नाटे या जिंदगी के..

रातो के सन्नाटे खामोशियो को पुकारते है,

जिंदगी के सन्नाटे अपनों को पुकारते हैं..

दिल चिल्लाता है, आवाज़ें बहार आती नहीं हैं।

आँसू पलकों तक सिमट जाते हैं।

एक बनावटी मुस्कान हर चेहरे को नज़र आती है।

मुस्कुराहटो के पीछे गम कौन जान पाता है।

गहरे ज्यादा जिन्दगी के सन्नाटे है..

रातो के सन्नाटे सुबह होने पर ख़त्म हो जाते हैं।

जिंदगी के सन्नाटे अपनों को तलाशते तलाशते, 

 कभी खत्म नहीं होते।

रिश्ते के बोझ जीवन को बोझिल किये हुए है,

अपनेपन का हल्कापन कहीं मिलता नहीं।

गहरे कौन है रातो के सन्नाटे या जिंदगी के?

आँखों की उदासी, जिंदगी का रंग..

उजड़े हुए से दिन और रातें..

अश्को की नमी, अकेलेपन की पीड़ा।

किसी को गले लगाकर आंसू बहाने की चाह, 

किसी की कैद एन सांसो पर..

जिंदगी इतनी मजबूर तो नहीं थी, जितनी हो गई है..

अपनापन बिखरा, मैं बिखरी और एहसास बिखरे,

गहरा कौन है रातों के सन्नाटे या ज़िन्दगी के।


#Writing #Passion #Dil ki baate #jeevan #diary#life #Lifequotes #Zindgi# Ehsas #Night#Saanate #Aloneness #Life story #Waqt#Lession #Vaade #Yaade #Baate#New story #Old Life


Voice of heart ❤️ आपके और मेरे दिल की आवाज। 

आस लिखूॅ

आस लिखूॅ

 #Personal Thoughts #


पतझड़ में तुझे आस लिखूं,

या जीवन का कोई खास लिखूं?

सांसों की सौगात लिखूॅ 

या बैगानों में अपना एहसास लिखूॅ?

अकेलेपन के जज्बात लिखूॅ

या भीड के ख्यालात लिखूं?

पतझड़ में तुझे आस लिखूं 

या जीवन का कोई खास लिखूं?

दुनिया के बिखरे सवालात लिखूं?

या अंतरमन के जवाब लिखूं?

अपने दर्द में तुझे मरहम का एहसास लिखूं 

या इस दुनिया में खुदा का एहसास लिखूं।

तुझे क्या लिखूं?

एस कलम का जज्बात लिखूं

या डायरी के पन्नो का राज लिखूं?

कविताओ का सार लिखूं 

या गानो का अंदाज़ लिखूं?

एस दिल के तुझे पास लिखूं 

या दूरियों का एहसास लिखूं?

पतझड़ में तुझे आस लिखूं 

या जीवन का कोई खास लिखूं?

खामोशियो में सरसराहट लिखूं

या दिल की आवाज़ लिखूँ?

अँधेरे में रोशनी की बात लिखूँ 

या उजालों के पास लिखूं?

अकेलेपन की याद लिखूं

या सबके संग का एहसास लिखूं?

पतझड़ में तुझे आस लिखूं 

या जीवन का कोई खास लिखूं?


#Writing #Passion #Lifequotes #Life #Love#Diary#Poem#Evening#Khamoshi#Ehsas


Voice of heart आपके और मेरे दिल की आवाज ❤️

ठहराव (स्थिरता)

ठहराव (स्थिरता)

 #Personal Thought#

"कहां से शुरू करूं ये कारवां,

हर कहानी अपना कुछ नया बयां करती है।"

स्थिरता पृथ्वी का एक गुण है, पृथ्वी जो हम सब का भार उठाये, बिना शिकायत के चुपचाप खड़ी रहती है। एक ठहराव उसे कभी उसके कर्तव्य पथ से हटने नहीं देता है। वो बिना किसी की परवाह किए अपना कर्म करती है।

मनुष्य प्रकृति के गुणों को लिए हुए ही इस पृथ्वी पर वास करता है, ये शरीर पृथ्वी, जल, वायु और आकाश से मिलकर बना है।। प्रकृति के सब गुणों में तारतम्यता जरूरी है, किसी एक गुण की अधिकता या कमी, हमारे जीवन को असंतुलित कर सकती है।

ठहराव जरूरी है इन्सान के लिए भी, जीवन की विडम्बनाए रास्ता रोकती है। जिन्दगी की जद्दोजहद मे एहसास और रिश्ते दोनो बिखरते है। धैर्य की कमी जीवन को दो राहों पर खडा कर देती है।

रिश्ते सम्भालना या जीवन के उतार चढाव के बीच अपने अस्तित्व को सम्भाल कर रखना। जड़त्व जीवन और बुद्धि को संकीर्ण कर देता है, स्थिरता धैर्य है, जड़त्व उससे कहीं अलग मनुष्य के मस्तिष्क को उसके नैसर्गिक गुणों से अलग कर देता है।


नैसर्गिक गुणो के बिना इस प्रथ्वी पर किसी का अस्तित्व नहीं बचता है।


जीवन बहुमुल्य है, ये मिला है जीये और जीने दे की अवधारण के साथ। किसी के अस्तित्व को मिटाने की चाह इंसान को उसके अपने अस्तित्व से अलग कर देती है।

जीवन का मोल जिसने नहीं समझा, उसकी ऊर्जा का एक बहुत बड़ा हिस्सा किसी की ऊर्जा को प्रबंधन करने में खर्च हो जाता है।

वो इस जीवन के उद्देश्यो से भटक जाता है।

ऊर्जा का सही प्रवाह बहुत जरूरी है, 

यही पृथ्वी पर मनुष्य का दुःख है।

ये पृथ्वी शांत सबके दुख को अपने अंदर समाए हुए चुपचाप हर भार को झेलती है।

पृथ्वी की स्थिरता यहीं सिखाती है कि, जीवन को नियंत्रण करो लेकिन अपनी नैतिकता के बल पर।

किसी की ऊर्जा को जबरदस्ती नुकसान पहुंचाना एक घर्षण को जन्म देता है, जो सिर्फ जीवन के बहुमुल्य समय को व्यर्थ करना है।

किसी की सहायता करके ये हाथ बहुमुल्य हो सकते हैं, किसी को दुख पहुंचाकर ये हाथ गुनेहगार हो जाते हैं।

क्यो ना इन हाथों को किसी की मदद के लिए आगे बढ़ाएं, किसी के लिए दुआ करने के लिए आगे बढ़ाए।

किसी के लिए कुछ अच्छा करे वापस कोई चाह रखे बिना। ऐसा करके जीवन मे जो खुशी मिलती है उसका कोई विकल्प नहीं है।

यही इस पृथ्वी का संदेश है जो चुपचाप स्थिर रहकर हमें सिखाती है।

   #lifequotes #Life #Personal thoughts #Diary# Feelings #Motivation #Dil ki baate #New post #Life story #Truth #Writing #Passion #By heart 


          आपके और मेरे दिल की आवाज 

                Voice of Heart ❤️ 

तेरा सांया

#Personal Thoughts#


मैं जहां जहां जाती हूं, तेरे सांयो को पाती हूं।
तू वक़्त तो नहीं है, फिर भी मेरे साथ हर जगह चलता है।
यूं हवाओं में खुशबू सी रहती है तेरी, जैसा ये आसमान ये ज़मीन हर शैं में तू बिखरा सा हो..
तेरी यादों के एहसास, तेरे अपनेपन की रुमानियत, तेरा होना ही जैसा जीवन हो।
मैं जहां-जहां भी जाती हूं, तुझको ही पाती हूं।
तू मेरा सांया है, या मेरा अच्छा वक़्त, जहाँ मैं होती हूँ।
वहां बस तू होता है. तू सांया है इन सांसो का, इन सांसो की रवानगी है।
तू जब जब होगा, वहां मैं रहूंगी तेरे संग, मैं जब जब रहूंगी वहां तू रहेगा मेरा जीवन बनके।
बारिश जब भी होगी, तुम्हें एकटठा करके हथेलियों में अपने पास रखने की एक कोशिश करूंगी..


तुम ढलती शाम की खामोशी में मुझे छूकर गुजर जाते हो।
हर सुबह ओंस की बूंदो में तुम मुझे मिलते हो और खो जाते हो..
तुम जब इस जीवन का अस्तित्व हो, फिर क्यों ये सांसारिक बंधन है।
ये बंधन टूटते है आध्यात्म में।
जहां तुम पूर्ण रूप से सिर्फ मेरे होते हो।
जहां तुम्हारा और मेरा द्वैत का भाव मिट जाता है।
आत्मा के पथ पर जिस्म से कोसों दूर तुम बस मेरे हो और मैं तुम्हारी..


#Writing #Passion# Feeling# Life#Evening#Waqt#Alonemess#Poems#Hearttouching

आपके दिल की आवाज़ मेरी कलम से।
कुछ भाव जो छू ले दिल को