फिर मुलाकात (ईश्वर)

फिर मुलाकात (ईश्वर)
Best Spiritual feelingsतुम्हारी जगहआजभी खाली ही है,जैसे वर्षो गुजर गए है, तुमसे रूबरू हुए।वक्त की रफ्तार में खुद को और तुमको कहीं पीछे छोड़आगे निकल चुकीं हूं।पर मेरी अन्तर्आत्मा तुम्हें ढूंढ़ती है,जाने किस गली में आगे बढ़ी...

अधूरी मुस्कान

अधूरी मुस्कान
 Best Love feelings ❣️उम्मीदें अधूरी है, अधूरी है ये मुस्कान।पूरा कुछ था, तो वो था तुम्हारा होना।जब तुम ही नहीं हो, क्या पूरा होगा अब।ना शिकवा है ज़िन्दगी से, ना तुमसे गिला।वक्त ने जो कुछ भी दिया, उसे समेटती ही रह गयी।ना...

ख़ामोश लम्हे

ख़ामोश लम्हे
Best 💓 heart touching poem. ख़ामोश लम्हे कभी तुम्हे याद कर लेते है। रातों की खामोशी जब चुपके से गुजरती है, आँखे जब नींद से ओझल होने लगती है। जिन्दगी से बिछड़े कुछ पल याद बनकर कभी याद आ जाते‌ है। ख़ामोश लम्हों...